31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलभिषेक करने निकल पड़े कांवरिये

जमालपुर : श्रावणी मेला विधिवत रूप से आरंभ होने में अभी भले ही चार दिनों की देरी है, परंतु दूर-दराज के कांवरियों का जत्था बाबा भोला पर जल चढ़ाने के लिए निकल पड़े हैं. मंगलवार को कांवरियों के कई जत्थे जमालपुर रेलवे स्टेशन पर दिखाई पड़े जो श्रावणी मेला के पहले ही दिन बाबा भोलेनाथ […]

जमालपुर : श्रावणी मेला विधिवत रूप से आरंभ होने में अभी भले ही चार दिनों की देरी है, परंतु दूर-दराज के कांवरियों का जत्था बाबा भोला पर जल चढ़ाने के लिए निकल पड़े हैं. मंगलवार को कांवरियों के कई जत्थे जमालपुर रेलवे स्टेशन पर दिखाई पड़े जो श्रावणी मेला के पहले ही दिन बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण का संकल्प लेकर निकले थे.

कांवरियों के एक दल में शामिल विजय शंकर सिंह, हेमंत कुमार सिंह, भोला प्रसाद सिंह, सर्वदेव प्रसाद सिंह और मंजू देवी तथा प्रमिला देवी ने बताया कि वे लोग मूल रूप से बेगूसराय जिला के भगवंतपुर थाना क्षेत्र के भीठ के निवासी हैं. बाबा ने उनको सब कुछ दिया है. बाबा पर बड़ी श्रद्धा है. इसलिए प्रत्येक वर्ष बाबा भोलेनाथ के दरबार में हाजिरी बजाते हैं.

इस बार परिवार की महिलाओं की संख्या कुछ अधिक ही है. चार दिन पहले ही तीर्थ को निकल पड़े हैं. उन्होंने बताया कि वे लोग तिलरथ-जमालपुर सवारी गाड़ी से जमालपुर पहुंचे हैं और आज ही सुलतानगंज पहुंचेंगे. बुधवार की प्रात: जल उठायेंगे. सावन महीने के पहले दिन बाबा का दर्शन कर उन्हें जलाभिषेक कर लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें