अपराध. छह माह में 45 से अधिक बाइक की चोरी व छिनतई
Advertisement
बाइक चोरों के उत्पात से पुलिस की उड़ी नींद
अपराध. छह माह में 45 से अधिक बाइक की चोरी व छिनतई चोर सिर्फ मोटर साइकिल की चोरी ही नहीं कर रहे, बल्कि पिस्तौल के बल पर बाइक छीन भी रहा है. मुंगेर : जिले में मोटर साइकिल चोरों ने उत्पात मचा रखा है. चोर सिर्फ मोटर साइकिल की चोरी ही नहीं कर रहे, बल्कि […]
चोर सिर्फ मोटर साइकिल की चोरी ही नहीं कर रहे, बल्कि पिस्तौल के बल पर बाइक छीन भी रहा है.
मुंगेर : जिले में मोटर साइकिल चोरों ने उत्पात मचा रखा है. चोर सिर्फ मोटर साइकिल की चोरी ही नहीं कर रहे, बल्कि पिस्तौल की नोक पर मोटर साइकिल भी छीन रहा है. सिर्फ जून माह में 15 से अधिक मोटर साइकिल की चोरी व छिनतई की गयी. जो पुलिस के लिए खुली चुनौती है. चोरी के कारण पुलिस की नींद तो उड़ी है. लेकिन अब तक न तो पुलिस चोर गिरोह का पता लगा सकी है और न ही गिरोह के एक भी सदस्य को गिरफ्तार ही कर पायी है. जिसके कारण बाइक चोर गिरोह एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है.
अब तक 40 से अधिक मोटर साइकिल गायब : बेखौफ मोटर साइकिल चोरों ने आतंक मचा रखा है. पिछले वर्ष चोरों ने जिले से 69 मोटर साइकिल उड़ाये थे. लेकिन अब तक इस वर्ष 45 से अधिक मोटर साइकिल चोरी व छिनतई की वारदात को चोरों ने अंजमा दे दिया है. इस वर्ष चोर अपने ही रिकार्ड को तोड़ने की तैयारी में लगे है.
पुलिस हुई परेशान
मोटर साइकिल चोरों के आतंक से पुलिस बेदम हो चुकी है. एसपी आशीष भारती क्राइम मिटिंग एवं वायरलेस पर थानेदारों को गिरोह के उद्भेदन के लिए लगातार निर्देश जारी कर रहे हैं. लेकिन पुलिस के हाथों चोर लग नहीं पा रहा है. तारापुर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने तो प्रमुख व्यवसायी एवं बैकों से संपर्क कर पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी लगाने का भी अनुरोध किया है, लेकिन पुलिस के हत्थे मोटरसाइकिल चोर चढ़ नहीं रहे हैं और चोर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते चले जा रहे हैं.
चोर बना शातिर
मोटरसाइकिल चोर काफी शातिर है. महीने के प्रथम सप्ताह में चोरों ने एसपी कार्यालय के सामने से एक सीडी डाउन मोटर साइकिल चोरी कर ली. पीड़ित ने कोतवाली थाना में आवेदन भी दिया. लेकिन कुछ घंटे में ही एक व्यक्ति ने कोतवाली थाना को वह गाड़ी यह कहते हुए सौंप दिया कि हो सकता है कि हमारी मोटर साइकिल गलती से इस बाइक वाले भाई साहब ले गये हो. लेकिन नंबर देखते ही कोतवाली थाना पुलिस ने कहा कि यह बाइक तो कुछ घंटे पहले ही चोरी हुई थी. तब चोरों के शातिरपना का पता चला कि चोर ने उक्त मोटर साइकिल को सेवायान के समीप लगा दिया और दूसरी गाड़ी की चोरी कर ली. इसी तरह एसपी ऑफिस के पास से एक मोटर साइकिल चोरी हुई थी. जो एसबीआइ आरबीओ के सामने लावारिस अवस्था में मिली.
केस स्टडी-1
बरियारपुर प्रखंड के घोरघट निवासी संतोष कुमार ने 6 जून को आवेदन दिया कि उसकी बीआर10क्यू-7780 नंबर की मोटर साइकिल चोरी हो गयी. उसने बताया कि आरडी एंड डीजे कॉलेज के समीप मोटर साइकिल लगा कर कॉलेज गया. बाहर आया तो मोटर साइकिल गायब थी.
केस स्टडी-2
बासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के नयागांव निवासी संजीव कुमार वर्मा ने 13 जून को कोतवाली थाना में आवेदन दिया कि उसकी बीआर08सी-3447 नंबर की मोटर साइकिल चोरी हो गयी. उसने बताया कि आइसीआइसीआइ बैंक के सामने उसने गाड़ी खड़ा किया था. जहां से मोटर साइकिल गायब हो गयी.
केस स्टडी-3
10 मई को हवेली खड़गपुर के प्रसन्नडों गांव निवासी सतीश सोनी की मोटर साइकिल चोरी हो गयी. उसने खड़गपुर डीएसपी कार्यालय के सामने पेड़ के नीचे मोटर साइकिल खड़ा किया था. जहां से मोटर साइकिल को चोरों ने चुरा लिया.
केस स्टडी-4
तारापुर के डीलर चंदेश्वरी मंडल 13 जून को उल्टानाथ महादेव मंदिर में मोटर साइकिल लगा कर डीलरों की बैठक में भाग लेने गया था. जब लौटा तो मोटर साइकिल गायब थी.
केस स्टडी-5
11 जून को सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग मासूमगंज तरबन्ना पोखर के समीप सशस्त्र अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के चांय टोला निवासी विनोद दास से मोटर साइकिल छीन लिया.
केस स्टडी- 6
2 जून को सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग सत्य स्थान गांव के समीप दिनदहाड़े अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर भागलपुर निवासी सूरज कुमार से मोटर साइकिल छीन लिया.
केस स्टडी- 7
3 जून की रात्री सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग कमराय के समीप चूड़ा व्यवसायी संजय कुमार साह की पल्सर मोटर छिनतई कर ली गयी.
केस स्टडी-8
21 जून की रात चोरों ने असरगंज के पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष बोध नारायण यादव की मोटर साइकिल चुरा ली. उसने मोटर साइकिल अपने घर की गली में लगा रखी थी.
केस स्टडी-9
30 जून को गंगटा जंगल में अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर जमुई के सोनो निवासी अशोक कुमार से अपराधियों ने मोटर साइकिल लूट लिया. इस बावत उन्होंने गंगटा थाना में लिखित शिकायत की है.
केस स्टडी-10
30 जून को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह निवासी मो. राशीद अपनी मोटर साइकिल बड़ी बाजार में लगाया. जब काम कर वह वापस आया तो मोटर साइकिल गायब थी. उसने कोतवाली थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है.
कहते हैं एसपी
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि मोटर साइकिल चोर गिरोह के उद्भेदन को लेकर विशेष टीम बनायी गयी है. साथ ही सभी थानाध्यक्षों को विशेष दिशा निर्देश दिया गया है कि चाेरों को िकसी भी हालत में पकड़ें ताकि चोरी पर अंकुश लगायी जा सके.
खूब फल-फूल रहा मोटरसाइकिल चोरी का धंधा
मोटरसाइकिल चोरी का धंधा मुंगेर में काफी फल-फूल रहा है. कम समय में यह अधिक मुनाफा का भी धंधा हो चुका है. जिसके कारण इस धंधे से पढ़ने वाले किशोर, हाइटेक चोर एवं गैराज मिस्त्री जुड़ते जा रहा है. कई गैराज तो चोरी के मोटर साइकिल पर ही टिका हुआ है. चोर मोटर साइकिल की चोरी कर गंगा के रास्ते उस पार खगड़िया या बेगूसराय पहुंचा देते है. जबकि एनएच मार्ग से चोरी की बाइक को लखीसराय व भागलपुर भेज दिया जाता है.
अगर किसी कारणवश मोटर साइकिल दूसरा जिला नहीं भेजा गया तो उसे गैराज पहुंचा दिया जाता है. जहां उसके हर पार्ट को खोल कर बाइक ठीक कराने आने वाले के पास बेच दिया जाता है. मोटर साइकिल चोरी करने वाला अलग गिरोह होता है,जबकि उसे बेचने वाला अलग गिरोह होता है. चोरी की मोटर साइकिल मुंगेर में आसानी से ठिकाना लग जाता है. जिसके कारण यह रुपया कमाने का मुख्य धंधा बनता जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement