विशेष अभियान चला कर मतदाताओं का किया जायेगा पंजीकरण
Advertisement
एक से 31 तक अभियान
विशेष अभियान चला कर मतदाताओं का किया जायेगा पंजीकरण नये व छूटे हुए मतदाताअों को वोटर लिस्ट में शामिल करने के लिए एक जुलाई से अभियान चलेगा. इसे लेकर बीएलअो घर-घर जायेंगे अौर मतदाताअों से संपर्क करेंगे. मुंगेर : भारत निर्वाचन आयोग के स्लोगन ‘कोई मतदाता ना छूटे’ के तहत जिले के सभी पात्र युवा […]
नये व छूटे हुए मतदाताअों को वोटर लिस्ट में शामिल करने के लिए एक जुलाई से अभियान चलेगा. इसे लेकर बीएलअो घर-घर जायेंगे अौर मतदाताअों से संपर्क करेंगे.
मुंगेर : भारत निर्वाचन आयोग के स्लोगन ‘कोई मतदाता ना छूटे’ के तहत जिले के सभी पात्र युवा मतदाताओं का पंजीकरण किया जायेगा. इसके लिए 1 से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जायेगा. ये बातें जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी उदय कुमार सिंह ने गुरुवार को समाहरणालय में निर्वाचन से संबंधित आयोजित बैठक में कही़ मौके पर एडीएम ईश्वर चंद्र शर्मा, डीडीसी रामेश्वर पांडेय, एसडीओ डॉ कुंदन कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल राय मुख्य रूप से मौजूद थे़
31 जुलाई तक होगा पंजीकरण
जिले भर के वैसे सभी वैसे युवा जो 18-21 वर्ष तक के हैं. उसका 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान के तहत घर-घर जाकर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम किया जायेगा़ वहीं कार्यक्रम के दौरान ही सभी मतदान केंद्रों पर 8 तथा 22 जुलाई को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक इसके लिए विशेष अभियान दिवस निर्धारित किया गया है़ इस कार्यक्रम के लिए शिक्षा विभाग, कैंपस एंबेसेडर तथा अन्य संबंधित एजेंसियों के समन्वय से विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा़
नाम जोड़ने व हटाने का काम
अभियान के तहत 25 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों का भी नाम जोड़ा जायेगा़ ऐसे लोगों को एक स्वघोषणा पत्र देना होगा कि किस कारण से अब तक उसका नाम निर्वाचक सूची में दर्ज नहीं हो पाया है़ वहीं मृत निर्वाचकों के नाम का पहचान कर उसके संबंधी या पड़ोसियों से प्रारुप-7 प्राप्त किया जाना है़ ताकि चुनाव के दौरान कोई फर्जीवाड़ा न कर सके़ उपरोक्त सभी कार्यों के लिए बीएलओ की नियुक्ति की जा चुकी है़ मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा आगामी 3 जुलाई को तक अद्यतन सूची जिल निर्वाचन कार्यालय एवं संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जाना है़
किया जायेगा प्रचार-प्रसार
मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है़ इसके लिए जहां जिले भर के प्रमुख स्थानों पर पोस्टर व बैनर लगाया जायेगा, वहीं जन समूहों के बीच हैंडबिल भी बांटा जाना है़ इस तरह के प्रचार के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रचार सामग्री उपलब्ध करायी जानी है़ विशेष अभियान अवधि में प्राप्त सभी आवेदनों का निस्तारीकरण नियमानुकूल 30 दिनों के भीतर कर लिया जाना है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement