31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमराय से मनिया तक किया निरीक्षण

श्रावणी मेला. तैयारी का को लेकर जिलाधिकारी ने संभाली कमान शनिवार को डीएम ने कांवरिया पथ का किया निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मेला में आनेवाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. तारापुर : एक माह तक चलने वाली विश्व की सबसे लंबी पैदल तीर्थ यात्रा श्रावणी मेले की […]

श्रावणी मेला. तैयारी का को लेकर जिलाधिकारी ने संभाली कमान

शनिवार को डीएम ने कांवरिया पथ का किया निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मेला में आनेवाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये.
तारापुर : एक माह तक चलने वाली विश्व की सबसे लंबी पैदल तीर्थ यात्रा श्रावणी मेले की तैयारी की कमान जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने संभाली है. शनिवार को उन्होंने कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. मेला में आनेवाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा का उन्होंने जायजा लिया और अधिकारियों को कई विशेष दिशा-निर्देश दिये. शनिवार को डीएम ने पुनः कमराय से मनिया तक का दौरा किया. गोगाचक धर्मशाला के समीप 20 यूनिट के शौचालय बनाने का निर्देश पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया. 20 यूनिट वाले शौचालय निर्माण के लिये मनिया में भी स्थान चयन किया.
उन्होंने कहा कि विधायक अगर पैसा देने की अनुशंसा करेंगे तब 20 यूनिट का शौचालय कुमरसार में भी बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि भवन निर्माण विभाग द्वारा धर्मशाला के रंग-रोगन एवं मरम्मती का काम किया जा रहा है.
धर्मशाला के अति विशिष्ट कक्ष को आकर्षक टाइल्स एवं बाथरूम में बेसिन सहित नल लगा नया रूप प्रदान किया जा रहा है. मौके पर उपस्थित बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 5 दिनों में सभी टूटे एवं झुका खंभा को बदल दिया जायेगा तथा रास्ते में जमा किये खंभा को हटा दिया जायेगा.
डीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता को निर्देश दिया कि कच्ची कांवरिया पथ में बालू का छिड़काव गुणवत्तापूर्ण कराया जाये. प्रतिदिन प्रगति प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराया जाये. इस वर्ष कांवरिया पथ स्थित विभिन्न भवनों का रंग जिला मुख्यालय के सरकारी भवनों की तरह करने का निर्देश दिया व कांवरिया मार्ग में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति इस वर्ष तीन पालियों में किया जायेगा. मौके पर डीडीसी रामेश्वर पाण्डेय, एसडीओ शैलेन्द्र कुमार भारती, एसडीपीओ टीएन विश्वास, डीसीएलआर पुष्पेश कुमार, विद्यानंद राय सहित अन्य अधिकारी व स्थानीय नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें