19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेकेदार से 2.58 लाख छिनतई में अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी

मुंगेर : एसपी कार्यालय के सामने ठेकेदार से 2.58 लाख रुपये की छिनतई के पांच दिन हो गये. लेकिन पुलिस न तो गिरोह का शिनाख्त कर पायी है और न ही किसी अपराधी को गिरफ्तार की है. विदित हो कि शुक्रवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी ठेकेदार मो असीम यूनाइटेड बैंक […]

मुंगेर : एसपी कार्यालय के सामने ठेकेदार से 2.58 लाख रुपये की छिनतई के पांच दिन हो गये. लेकिन पुलिस न तो गिरोह का शिनाख्त कर पायी है और न ही किसी अपराधी को गिरफ्तार की है. विदित हो कि शुक्रवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी ठेकेदार मो असीम यूनाइटेड बैंक से रुपया निकासी कर आरइओ ऑफिस के लिए निकला.

एसपी ऑफिस के पास वह अपने एंबेसेडर कार से उतरा. आरइओ ऑफिस की ओर जाने ही वाला था कि मोटर साइकिल सवार उच्चकों ने उनके हाथ से रुपये वाला हेंड बैग छीन लिया अौर फरार हो गये. उच्चकों की सारी करतूत एसपी ऑफिस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है. बावजूद इसके मुंगेर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. अपराधी आसानी से छिनतई की घटना को अंजाम देकर मुंगेर शहर होते हुए बरियारपुर के रास्ते भाग गये. बरियारपुर थाने में लगे सीसीटीवी कैमरा में भी उक्त अपराधी की गतिविधि कैद हुई.

लेकिन इस बीच गिरफ्तारी नहीं है. विदित हो कि वर्ष 2016 में भी शहर के प्रसिद्ध ठेकेदार निरंजन शर्मा के मुंशी से 10 लाख रुपये की छिनतई हुई थी. इस मामले में भी मुंगेर पुलिस कुछ नहीं कर सकी. हालांकि दूसरे शहर में गिरफ्तार उच्चका पकड़ाने के बाद पता चला कि तिवारी गैंग के सदस्यों ने मुंशी के साथ छिनतई की थी. इस मामले में पैसे की रिकवरी नहीं हुई थी. दो ठकेदारों के साथ हुई घटना के बाद मुंगेर के ठेकेदारों में दहशत व्याप्त है. ठेकेदारों का कहना है कि बैंक से बराबर ठेकेदारी काम के लिए लाखों की निकासी की जाती है. अगर इसी तरह ठेकेदार लुटते रहे, तो विकास कार्य भी प्रभावित हो सकता है.

पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें