बरियारपुर के रतनपुर व कल्याण टोला पंचायत की घटना
Advertisement
वज्रपात से दो किसानों की मौत
बरियारपुर के रतनपुर व कल्याण टोला पंचायत की घटना बरियारपुर(मुंगेर) : बरियारपुर प्रखंड के रतनपुर व कल्याण टोला पंचायत में गुरुवार को ठनका गिरने से दो किसानों की मौत हो गयी. जबकि एक महिला झुलस कर बुरी तरह से घायल हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने दोनों […]
बरियारपुर(मुंगेर) : बरियारपुर प्रखंड के रतनपुर व कल्याण टोला पंचायत में गुरुवार को ठनका गिरने से दो किसानों की मौत हो गयी. जबकि एक महिला झुलस कर बुरी तरह से घायल हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
खेत में काम कर रहे थे : रतनपुर अखाड़ा टोला निवासी 42 वर्षीय गुलो यादव रतनपुर चौड़ के बनिया बहियार स्थित अपने खेत में धान का बीज बुआई कर रहे थे. अचानक तेज गर्जना के साथ बारिश होने लगी. तभी आकाश से बिजली आ गिरी. इसमें गुलो की मौत हो गयी.
इधर कल्याण टोला पंचायत निवासी प्रमोद सिंह दियारा में अपने खेत गये थे. दियारा से घर लौट रहे थे. जब वह कल्याण टोला गंगा घाट पहुंचे तो बारिश के दौरान तेज गर्जना के साथ ठनका गिरा.
उसकी चपेट में आने से प्रमोद की भी मौत हो गयी. जबकि पास खड़ी मंजु देवी भी झुलस कर घायल हो गयीं. उनका इलाज ग्रामीण चिकित्सकों से कराया जा रहा है. रतनपुर पंचायत के मुखिया मुन्ना दास ने मृतक गुलो यादव के परिजन एवं कल्याण टोला पंचायत के मुखिया संजय शर्मा ने मृतक प्रमोद सिंह के परिजनों को दाह-संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार की राशि दी.
वज्रपात से दो…
सीओ मुकुल कुमार झा ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार आपदा विभाग से दोनों मृतक के परिजनों को सहायता राशि दिलायी जायेगी.
परिजनों में मचा कोहराम
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक गुलो यादव एवं प्रमोद सिंह के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक गुलो यादव की पत्नी रेखा देवी व दो पुत्र हैं. जबकि प्रमोद सिंह की पत्नी इंदु देवी, दो पुत्र एवं दो पुत्री हैं. दोनों परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है. करुण चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement