31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचड़ा बोने की करें तैयारी समय से होगी धान रोपाई

मॉनसून. जून में 240 एमएम बारिश की संभावना मुंगेर : धान की खेती के लिए मॉनसून का बड़ा योगदान होता है़ मॉनसून ने यदि धोखा दे दिया तो जिले भर में लगभग तीन चौथाई धान की खेती चौपट हो जाती है़ किंतु इस बार किसानों को अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है़ इस बार […]

मॉनसून. जून में 240 एमएम बारिश की संभावना

मुंगेर : धान की खेती के लिए मॉनसून का बड़ा योगदान होता है़ मॉनसून ने यदि धोखा दे दिया तो जिले भर में लगभग तीन चौथाई धान की खेती चौपट हो जाती है़ किंतु इस बार किसानों को अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है़ इस बार मॉनसूनी बारिश जम कर होगी. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जून महीने के बाकी दिनों में जिले में लगभग 240 एमएम बारिश होने की संभावना जतायी गयी है़ जो धान की रोपाई के लिए काफी होगी. ऐसे में किसान बिचड़ा डालने की तैयारी शुरू कर दें, तो बेहतर होगा.
33000 हेक्टेयर में धान रोपाई का लक्ष्य
जिला कृषि पदाधिकारी केके वर्मा ने बताया कि जिले में धान रोपाई के लिए कुल 33,000 हेक्टेयर भूमि के आच्छादन का लक्ष्य रखा गया है़ किंतु बारिश के अभाव में अब तक धान रोपाई के अनुपात में सिर्फ 5 प्रतिशत धान का बिचड़ा लगाया गया है़ ऐसी स्थिति में आने वाली मॉनसूनी बारिश का पानी व्यर्थ भी सिद्ध हो सकता है़ मालूम हो कि धान का बिचड़ा रोपाई के लिए तैयार होने में 15- 20 दिनों का समय लेता है़ किंतु मौसम विभाग के अनुसार, इन 15 दिनों के भीतर जोरदार बारिश होने की संभावना जतायी गयी है़ एक- दो दिनों के भीतर यदि किसान धान के बिचड़े की बोआई कर लेते हैं, तो वे अपने खेतों में समय पर धान की रोपाई कर लेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें