रक्तदाता दिवस. ब्लड यूनिट की लगी हाफ सेंचुरी
Advertisement
31 ने किया रक्तदान
रक्तदाता दिवस. ब्लड यूनिट की लगी हाफ सेंचुरी विश्व रक्तदाता दिवस पर सदर अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के आयोजन का समय पूर्वाह्न 10 बजे निर्धारित किया गया था, पर उत्साहित लोग सुबह आठ बजे से ही ब्लड बैंक पहुंचने लगे थे. मुंगेर : सदर अस्पताल स्थित भारतीय रेडक्रॉस के […]
विश्व रक्तदाता दिवस पर सदर अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के आयोजन का समय पूर्वाह्न 10 बजे निर्धारित किया गया था, पर उत्साहित लोग सुबह आठ बजे से ही ब्लड बैंक पहुंचने लगे थे.
मुंगेर : सदर अस्पताल स्थित भारतीय रेडक्रॉस के वातानुकूलित ब्लड बैंक में बुधवार को विश्व रक्तदाता दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया़ शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ ने रक्तदाता को जूस पिला कर किया़ शिविर में जिले के अलग- अलग क्षेत्रों से आये कुल 31 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया़ जबकि पूर्व से ब्लड बैंक में 20 यूनिट ब्लड उपलब्ध था, इस प्रकार रक्तदाता दिवस पर ब्लड यूनिट की हॉफ सेंचूरी भी पूरी हो गयी़
शिविर के दौरान पहुंचे रक्तदाताओं का स्वास्थ्य जांच कर उसे महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गयी़ शिविर में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा, डॉ सुधीर कुमार, डॉ आरके गुप्ता, डॉ सुनील कुमार सिंह, रेडक्रॉस के सचिव राजकुमार खेमका, डीपीएम मो. नसीम, अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन, लैब टैक्नीशियन संजय कुमार, छोटू कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे़
निर्धारित समय से पहले शुरू हुआ आयोजन: यूं तो रक्तदान शिविर के आयोजन का समय पूर्वाह्न 10 बजे निर्धारित किया गया था़ किंतु उत्साहित लोग सुबह आठ बजे से ही ब्लड बैंक पहुंचने लगे़ इस कारण निर्धारित समय से पूर्व ही रक्तदान का कार्यक्रम आरंभ कर दिया गया़ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैजउद्दीन ने बताया कि आम लोगों में जागरूकता का ही यह प्रभाव है कि इतनी भारी संख्या में लोग रक्तदान के लिए पहुंचे़
ब्लड बैंक में पिछले एक साल के दौरान एक भी दिन ऐसा नहीं पाया गया, जिस दिन 50 यूनिट ब्लड रक्त अधिकोष में उपलब्ध रहता हो़ किंतु रक्तदाता दिवस पर कुल 31 लोगों द्वारा रक्तदान किये जाने के बाद ब्लड बैंक में यूनिट की संख्या ने अर्धशतक भी पूरा कर लिया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement