जमालपुर : जमालपुर-बरियारपुर रेलमार्ग के बरियाकोल सुरंग के निकट रविवार को ट्रेन से गिर कर एक वृद्ध की मौत हो गयी. बताया गया कि संभवतः भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस से वह वृद्ध गिर गया था. घायलावस्था में ही उसे इस्ट कॉलोनी थाना द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर लाया गया,
जहां इलाज के क्रम में घायल वृद्ध ने अपना नाम गणेश तांती तथा पिता का नाम स्व. छेदन तांती बताया. वह बांका जिला के बौंसी थाना क्षेत्र का निवासी था. इलाज के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी, जिसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गयी. परिजनों के पहुंचने के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेजा गया.