मुंगेर : कोतवाली थाना क्षेत्र के कटघर मुहल्ले में मुंगेर पुलिस ने बुधवार को जाली नोट व नोट डबलिंग करने के एक बड़े मामले का खुलासा किया है और इस मामले में पूर्व वार्ड पार्षद सलमा खानम सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है. जबकि मुख्य आरोपित एवं पूर्व वार्ड पार्षद के पति लाल खां पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. हिरासत में लिये गये लोगों से गहन पूछताछ की जा रही. पुलिस ने उसके घर से कई आपत्तिजनक कागजात व नोट बरामद किये हैं.
Advertisement
जाली नोट मामले में फंसीं पूर्व वार्ड पार्षद
मुंगेर : कोतवाली थाना क्षेत्र के कटघर मुहल्ले में मुंगेर पुलिस ने बुधवार को जाली नोट व नोट डबलिंग करने के एक बड़े मामले का खुलासा किया है और इस मामले में पूर्व वार्ड पार्षद सलमा खानम सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है. जबकि मुख्य आरोपित एवं पूर्व वार्ड पार्षद के पति लाल […]
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तोपखाना बाजार निवासी लाल खां जाली नोट का कारोबार करता है. साथ ही नोट डबलिंग के नाम पर लोगों से ठगी करता है. एएसपी हरिशंकर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस द्वारा लाल खां के घर छापेमारी की गयी. लाल खां तो फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने उसकी पत्नी पूर्व वार्ड पार्षद सलमा खानम, उसकी बेटी व दो अन्य रिश्तेदार को हिरासत में
जाली नोट मामले…
लिया. सभी को कोतवाली थाना लाया. जहां चारों से पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि पुलिस ने दिलावरपुर निवासी नसीम आरा और उसके युवा पुत्र मो सरोज आलम को भी हिरासत में ले लिया है. छापेमारी के दौरान पुलिस अधीक्षक आशीष भारती भी पहुंचे थे. हिरासत में लिये गये सरोज का कहना है कि उसके भाई का शादी हुआ है. वह मिठाई लेकर लाल खां के घर मां के साथ आया था. तभी पुलिस की रेड हुई और मुझे व मेरी मां को भी पुलिस उठा कर थाने ले आयी.
लाल खां के घर से 2000, 100, 50, 20 एवं 10 का लगभग एक लाख रुपया बरामद हुआ है. साथ ही नोट के साइज का कटा हुआ सादा व रंगीन कागज, कई तरह का केमिकल बरामद हुआ. एएसपी हरिशंकर हिरासत में लिए गये महिला व युवक से पूछताछ कर रही है. ये लोग नोट डबलिंग के नाम पर लोगों से ओरिजनल रुपये लेकर उसे दोगुने नोटों का गड्डी उपलब्ध कराता है.
लेकिन उसमें दो-चार नोट ऊपर व दो-चार नोट नीचे असली रुपये डाल कर इस प्रकार का गड्डी बनाता है कि देखने से वह पूर्णरूपेण नये नोट का गड्डी लगती है. जबकि बीच में सिर्फ रंगीन कागज का टुकड़ा रहता है. यह कारोबार मुंगेर में वर्षों से चलता रहा है.
पूर्व वार्ड पार्षद सलमा खानम, उसकी पुत्री सहित चार हिरासत में
पुलिस कर रही है पूछताछ
मुख्य आरोपित व पूर्व वार्ड पार्षद का पति लाल खां फरार
ओरिजनल रुपये लेकर देता था उसे दोगुने नोटों का गड्डी
मुंगेर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement