21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : विधानसभा चुनाव के लिए नौ कोषांगों का हुआ गठन

अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम शारंग पाणि पांडेय ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नौ कोषांगों का गठन कर दिया है.

एसडीएम ने अधिकारियों और कर्मियों को सौंपी जिम्मेवारी बेनीपट्टी . अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम शारंग पाणि पांडेय ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 9 कोषांगों का गठन कर दिया है. इसमें सभी वरीय अधिकारियों और कर्मियों को अपनी कुशल कार्य क्षमता का परिचय देते हुए दक्षतापूर्वक चुनाव कार्य संपादित कराने की जिम्मेवारी सौपी है. इन सभी कोषांगों में विभिन्न कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. पहला कोषांग निर्वाचन मुख्य एवं कार्मिक कोषांग है. इसका कार्य स्थल निर्वाचन शाखा अनुमंडल कार्यालय बेनीपट्टी होगा. जो सीधे एसडीएम के नियंत्रण में होगा. इस कोषांग में 7 सदस्यललित कुमार ठाकुर, नीतीश कामत, बटोही कुमार राय, आनंद शंकर, अभिषेक कुमार, रंजन कुमार मिश्रा, कार्यपालक सहायक विद्यापति झा सदस्य बनाये गये हैं. जिला स्तरीय कोषांग के लिये कर्मियों को प्रतिनियुक्त निर्वाचन आयोग द्वारा वांछित प्रतिवेदन का अनुपालन कराने समेत अन्य कार्य शामिल होगा. दूसरा कोषांग इवीएम प्रबंधन सह प्रशिक्षण कोषांग है. जिसका नोडल पदाधिकारी बेनीपट्टी बीपीआरओ मधुकर कुमार होंगे. इस कोषांग का कार्यस्थल प्रखंड कार्यालय बेनीपट्टी होगा तथा इसके सदस्य विनीत कुमार मिश्रा, तेज नारायण यादव, वैद्यनाथ झा, सुभाष कुमार, अमित कुमार, गायत्री कुमारी, पुरुषोत्तम कुमार व अनिल कुमार होंगे. इसी तरह पोस्टल बैलेट एवं सामग्री प्रबंधन कोषांग में प्रवीण कुमार, राजस्व कर्मचारी जमशेद आलम, देब दीप, डाटा इंट्री ऑपरेटर आदित्य आकाश, कार्यालय परिचारी विनोद कुमार एवं आदर्श आचार संहिता प्रबंधन कोषांग में प्रधान लिपिक संविदा महेश्वर पासवान, लिपिक सिद्धांत सौरभ, आवास सहायक आरके निराला, एजाज अहमद, कार्यपालक सहायक सुभाष कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. जबकि विधि व्यवस्था प्रबंधन कोषांग में डाटा इंट्री ऑपरेटर रामधीन साह, पीआरएस अरविंद कुमार, आवास सहायक कौशल कुमार झा, कचहरी सचिव रामदेव दास, कार्यपालक सहायक मो. साजिद व स्वीप एवं मीडिया प्रबंधन कोषांग में एलएस जय भारती कुमारी, सुरभि प्रिया, स्मिता कुमारी, शालिनी कुमारी, शिक्षिका खुशबू कुमारी, कार्यपालक सहायक निधि कुमारी तथा परिवहन प्रबंधन कोषांग में प्रधान लिपिक संविदा महेश्वर पासवान के साथ साथ आचार संहिता कोषांग के सभी कर्मी एवं सिक्यूरटी एवं आइटी प्रबंधन कोषांग में उच्च वर्गीय लिपिक दीपक कुमार झा, आइटी सहायक कुसुम लाल मंडल, कम्प्यूटर शिक्षक अमित कुमार झा, कार्यपालक सहायक विकास मल्लिक, चंद्रमणि कुमार, रंधीर प्रसाद, ध्रुव कुमार, अजय कुमार, रंजीत कुमार और प्रेक्षक तथा सीपीएफ प्रबंधन कोषांग में कार्यपालक सहायक राहुल कुमार झा व आनंद कुमार झा की प्रतिनियुक्ति की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel