28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वीट हाउस से दो बाल श्रमिक मुक्त

मधुबनी : श्रम संसाधन द्वारा गठित धावा दल के सदस्यों द्वारा दिल्ली स्वीट हाउस में कार्यरत दो बाल श्रमिकों को शनिवार को विमुक्त कराया गया. दोनों बाल श्रमिकों को अग्रेतर कार्रवाई के लिए बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया. क्या है मामला . आरके कॉलेज के समीप दिल्ली स्वीट हाउस में महीनों से बाल […]

मधुबनी : श्रम संसाधन द्वारा गठित धावा दल के सदस्यों द्वारा दिल्ली स्वीट हाउस में कार्यरत दो बाल श्रमिकों को शनिवार को विमुक्त कराया गया. दोनों बाल श्रमिकों को अग्रेतर कार्रवाई के लिए बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया.

क्या है मामला . आरके कॉलेज के समीप दिल्ली स्वीट हाउस में महीनों से बाल श्रमिकों द्वारा कार्य करवाया जा रहा था. शनिवार को रहिका श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सोहैल अहमद के नेतृत्व में पांच सदस्यीय धावा दल द्वारा उक्त दुकान में छापेमारी कर 12 वर्षीय बिस्फी निवासी चंदन यादव व 12 वर्षीय अरेर निवासी नीतीश कुमार को मुक्त कराया गया. मुक्त कराये गये दोनों बाल श्रमिकों को अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिला बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया.
पांच सदस्यीय दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अशोक कुमार, विष्णुधर शर्मा, लव-कुश चौधरी व विपिन कुमार शामिल थे. मुक्त कराये गये बाल श्रमिकों का खाता व आधार उपलब्ध होने के बाद मुख्यमंत्री बाल श्रमिक पुनर्वास कोष से प्रति बाल श्रमिक 25 हजार रुपये राशि की मांग विभाग से की जायेगी. दिल्ली स्वीट हाउस के नियोजक पर नीलाम पत्र दायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
क्या कहते है अधिकारी
श्रम अधीक्षक रिपू सूदन मिश्रा ने सभी नियोजकों को बाल श्रम अधिनियम का शत प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि धावा दल द्वारा एक माह में चार बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया है. यह अभियान जारी रहेगा. बाल श्रम कानून का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें