हरलाखी : प्रखंड के दुर्गापट्टी मुख्य सड़क से हरलाखी पुलिस ने 90 बोतल नेपाली सौंफी शराब व टेंपो के साथ एक टेंपो चालक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चालक की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के गंगौर निवासी वीरेंद्र दास के रूप मे की गई है. मिली जानकारी के अनुसार टेंपो चालक टेंपो में 90 बोतल शराब लेकर दुर्गापट्टी के रास्ते उमगांव के तरफ आ रहा था.
जिसकी गुप्त सूचना हरलाखी पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही एएसआइ अंबिका प्रसाद ने पुलिस बल के साथ वहां पहुंचकर टेंपेा चालक को टेंपो व शराब सहित गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की टेंपो व उसके चालक पर कांड संख्या 91/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है.