मधुबनीः जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा आगामी लोक सभा निर्वाचन 2014 के अवसर पर चुनाव प्रचार हेतु हेलीकॉप्टर उतरने की अनुमति के लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों को प्राधिकृत किया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी कुछ शर्तो के साथ अनुमति प्रदान करेंगे. कार्य पालक अभियंता, भवन प्रमंडल मधुबनी हेली पैड का फिटनेस प्रमाण पत्र देंगे.
आयोजक द्वारा यह प्रमाण पत्र दिया जायेगा कि हेलीकॉप्टर किसी सरकारी अथवा सरकार से सहायता प्राप्त निगम निकाय का नहीं है. हेलीकॉप्टर उतरने एवं प्रस्थान का समय का स्पष्ट उल्लेख रहेगा. पहले आये, पहले पाये के आधार पर आवेदनों का निष्पादन किया जायेगा. पूरे कार्यक्रम में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सुनिश्चित करायी जायेगी व कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करायी जायेगी.