Advertisement
दो घरों में लाखों की चोरी
पंडौल : रविवार की देर रात थाना क्षेत्र के धौंस गांव में चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं एक कटघरे की दुकान का ताला तोड़ सामान ले उड़े. पंडौल थाना के अनुसार धौंस निवासी सुमन कुमार मिश्र अपने परिवार के संग अपने ससुराल शादी समारोह में शामिल होने गये […]
पंडौल : रविवार की देर रात थाना क्षेत्र के धौंस गांव में चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं एक कटघरे की दुकान का ताला तोड़ सामान ले उड़े. पंडौल थाना के अनुसार धौंस निवासी सुमन कुमार मिश्र अपने परिवार के संग अपने ससुराल शादी समारोह में शामिल होने गये थे. घटना पंडौल थाना क्षेत्र के धौंस की है. रविवार की देर रात चोरों ने घर सुना पाकर दरवाजा का ताला तोड़ कर घर में घुसकर गोदरेज व ड्रेसिंग का ताला तोड़ उसमें रखे कीमती सोने के आभूषण जिनमें सोने का हार मंगलसूत्र ,अंगूठी व चेन समेत कुछ जरूरी कागजात व लगभग एक लाख रुपया नकद भी चुरा ले गए.
चोरों ने उनके पड़ोसी इन्द्रकांत झा के बेटे रविन्द्र झा के घर से भी लगभग एक लाख रुपये के गहने चुरा लिये .जबकि वे परिवार समेत वहीं दूसरे कमरे में सोये थे . चोरों ने यदुनाथ मिश्र के बेटे शोभा मिश्र के घर का भी ताला तोड़ा पर कुछ हाथ नहीं लगा. वे सभी सदस्य भोपाल में रहते हैं.
चोरों ने जाते जाते वहीं पड़ोस में दुकान कर रहे प्रमोद मिश्र के दुकान के कटघरे का ताला तोड़ रुपये व साबुन , बिस्कुट व अन्य सामान पर हाथ साफ करते हुए आराम से निकल गए.
बाद में जब हल्ला हुआ तो लोग उठे व दूरभाष पर सुमन कुमार को चोरी हो जाने की बात बतायी. उन्होंने ससुराल से आते ही पुलिस को सूचित कर चोरी का मामला दर्ज करवाया. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया की मामला दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement