ताजपुर : एनएच 28 स्थित बंगरा चौक के निकट शुक्रवार की देर रात ट्रक ने दो युवकों को कुचल दिया. इस घटना में दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. अंधेरे का लाभ उठा कर चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची बंगरा थाने की पुलिस ने लाशों […]
ताजपुर : एनएच 28 स्थित बंगरा चौक के निकट शुक्रवार की देर रात ट्रक ने दो युवकों को कुचल दिया. इस घटना में दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. अंधेरे का लाभ उठा कर चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची बंगरा थाने की पुलिस ने लाशों को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण कराते हुए मृतक के परिजनों को सौंप दिया है.
मृतकों की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी गांव निवासी विंदेश्वरी शर्मा के पुत्र सरोज कुमार शर्मा (27) व मुफस्सिल थाना क्षेत्र धुरलख गांव निवासी गणेश ठाकुर (25) शामिल हैं.
घटना के संबंध में बताया गया है कि मोरवा प्रखंड के चंदौली गांव से मुजफ्फरपुर के लिए बारात जा रही थी. इसमें डीजे ट्राली पर गायक के रूप में सरोज भी जा रहा था. घटना स्थल के निकट पहुंचते ही अचानक ट्राली का
बंगरा में ट्रक
एक टायर पंचर हो गया. खराब मौसम के बीच लगन को ध्यान में रखकर ट्राली चालक ने टायर को बदला शुरू किया. इस कार्य में सरोज और दुल्हे का संबंधी गणेश भी मदद कर रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने सड़क के किनारे बैठकर चक्का लगवा रहे सरोज व गणेश को कुचल दिया,
जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बाद में इस घटना की सूचना बंगरा थाने को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर ट्रक की पहचान करने में जुटी है.
एनएच 28 किनारे टायर ठीक करावाने के दौरान हुई घटना
अंधेरे का लाभ उठा कर चालक वाहन समेत फरार