Advertisement
शादी के दौरान मचाया उत्पात, लोगों ने जंगल में छिप कर बचायी जान
सकरी/पंडौल : सकरी थाना क्षेत्र के मकसुदा भेड़ीहर टोली में गुरुवार की देर रात दलित के बेटी की शादी में उसी टोल के दूसरे गुट के लोगों द्वारा डीजे साउंड बजाने को लेकर विवाद गहरा गया व मारपीट किये जाने की बात सामने आयी है. इस संबंध में सकरी थाना में पीड़ितों के बयान पर […]
सकरी/पंडौल : सकरी थाना क्षेत्र के मकसुदा भेड़ीहर टोली में गुरुवार की देर रात दलित के बेटी की शादी में उसी टोल के दूसरे गुट के लोगों द्वारा डीजे साउंड बजाने को लेकर विवाद गहरा गया व मारपीट किये जाने की बात सामने आयी है. इस संबंध में सकरी थाना में पीड़ितों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 40 वर्षीय सजन पासवान के बेटी की शादी थी़
रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे दरभंगा के हावी भौआड़ से बरात दरवाजे पर पहुंची़ उसी समय दूसरे गुट के करीब दो सौ लोग तलवार, लाठी, भाला हथियार लेकर वहां पहुंच गए और बाजा बजाने से मना किया़, जबकि लोगों का कहना है कि उस समय बाजा बंद था़ जयमाला की तैयारी चल रही थी़ कुछ लोगों के द्वारा विरोध किये जाने पर उपद्रवियों ने सभी को पीटना शुरू कर दिया़ उपद्रवियों ने बॉक्स व बल्ब को फोड़ डाला़
इस दौरान उन्होंने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हुए कथित तौर पर उनके कपड़े फाड़ दिये तथा उन्हें भी लाठी-डंडों से पीटा़ सैकड़ों की संख्या में उपद्रवियों द्वारा उत्पात मचाये जाने से डर कर सभी लोग घर छोड़ कर भाग गये.
दूल्हा-दुल्हन भी भागे : बताया जा रहा है कि उपद्रवियों के द्वारा इस कदर उत्पात मचाया गया कि लोग डर कर रात के अंधेरे में जंगल में जाकर अपनी जान बचायी. यहां तक की दूल्हा, दुल्हन, बराती व शादी के घर में आए सभी लोग वहां से भाग कर कहीं छिप गये.
लोगों ने कुर्सी तोड़ जम कर उत्पात मचाया. घटना की जानकारी लोगों ने सकरी थाना को दी. सकरी थानाध्यक्ष मौके पर दल बल समेत पहुंचेी पुलिस की गाड़ी आते देख उपद्रवी वहां से भाग खड़े हुए़ इस दौरान पंडौल व रहिका थाना की पुलिस एवं मधुबनी से इंस्पेक्टर भी घटना स्थल पर पहुंचे़ पुलिस प्रशासन ने खुद जाकर स्थानीय लोगों व बरातियों को जंगलों से ढूढ़ कर लाया़ बाद में प्रशासन की देख रेख में शादी का कार्य संपन्न कराया गया़ इस उत्पात में दो महिला सहित चार लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं एवं दर्जनों अन्य लोगों को चोटें लगी हैं. सभी घायलों का इलाज पंडौल पीएचसी में किया गया है़
उनके फर्द बयान पर 14 लोगों को नामजद अभियुक्त एवं 150-200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकि दर्ज की गई है़ इस संबंध में सकरी थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है़ घटना स्थल पर शांति व्यवस्था हेतु पुलिस बल तैनात हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जायेगा़ आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement