मधुबनीः जिले के किसानों के लिये खुशखबरी है. विभाग ने किसानों की सुविधा एवं आर्थिक रूप से सहयोग करने के दिशा में एक और पहल की है. अब किसानों को इलेक्ट्रिक पंपिंग सेट पर भी अनुदान दिया जा रहा है. जिससे किसान काफी लाभान्वित हो सकते हैं.
इलेक्ट्रिक पंपिंग सेट लेने की होड़
डीजल चालित बड़े बड़े पंपिंग सेट से खेत की सिंचाई करने की बात अब पुरानी होती जा रही है. कृषि क्षेत्र में रोज नये नये कृषि यंत्र का निर्माण हो रहा है. जिससे किसान कम लागत व कम परेशानी में अपना कृषि कार्य कर रहे हैं. इस दिशा में इलेक्ट्रिक पंपिंग सेट बाजार में आया है. 1/2 एचपी, 1 एचपी एवं 2 एचपी बने इलेक्ट्रिक पंपिंग सेट कई मायनों में किसानों के लिये सुविधाजनक व उपयोग है. कम कीमत एवं छोटा रहने के कारण लोग आसानी से इसे खरीद सकते हैं. तथा साग सब्जी व अन्य फसलों को समय पर सिंचाई कर सकते हैं. बिजली पर चलने के कारण इसमें किसानों को लागत भी कम आयेगी.
मिलेगा अनुदान
विभागीय सूत्रों के अनुसार इलेक्ट्रिक पंपिंग सेट खरीदने पर अन्य पंपिंग सेट की तरह इस पर भी अनुदान दिया जा रहा है. जिसके तहत कीमत का 50 फीसदी अथवा अधिकतम 10 हजार रुपये तक का अनुदान दिया जायेगा. तिरूपति ट्रैक्टर्स के मालिक राघवेंद्र प्रसाद ठाकुर ने बताया है कि इलेक्ट्रिक पंपिंग सेट खरीदने के लिये किसानों में उत्सुकता है तथा यह किसानों के लिये काफी फायदेमंद साबित होगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला कृषि पदाधिकारी केके झा ने बताया है कि इलेक्ट्रिक पंपिंग सेट पर विभाग 50 फीसदी या अधिकतम 10 हजार रुपये तक अनुदान दे रही है. लक्ष्य शेष है. किसान इसका लाभ उठा सकते हैं.