फुलपरास : थाना क्षेत्र के सुड़ियाही गांव मे मंगलवार की देर शाम जमीन विवाद में जम कर गोलीबारी की गयी. इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया, जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया है. थानाध्यक्ष सनोबर खां ने बताया है कि गांव के ही अशोक कामत और श्याम सुंदर कामत के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. मंगलवार को विवादित जमीन पर पंच के साथ अमीन ने मापी की.
इस दौरान देर शाम जमीन की मापी को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी. इसके बाद देखते ही देखते दोनों पक्ष आक्रामक हो गये और फायरिंग शुरू हो गयी. इसमें अमीन धर्मेंद्र कामत, उमेश कामत, भवेश कामत व महेंद्र कामत को गोली लगी. घायलों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.