वारदात. दो माह पहले अपराधियों ने कारबाइन से फायरिंग कर की थी एक युवक की हत्या
Advertisement
फिर गोली की आवाज से सहमा जयनगर
वारदात. दो माह पहले अपराधियों ने कारबाइन से फायरिंग कर की थी एक युवक की हत्या जयनगर : बीते करीब दो माह पहले आठ फरवरी को पुरुषोत्तम झा सतन पर अपराधियों द्वारा कारबाइन से किये गये फायरिंग में टेलर मास्टर मो. आलम खान की मौत की दहशत व सदमे से अभी तक जयनगर के लोग […]
जयनगर : बीते करीब दो माह पहले आठ फरवरी को पुरुषोत्तम झा सतन पर अपराधियों द्वारा कारबाइन से किये गये फायरिंग में टेलर मास्टर मो. आलम खान की मौत की दहशत व सदमे से अभी तक जयनगर के लोग ठीक से उबर भी नहीं पाये थे कि एक बार फिर अपराधियों ने बेखौफ हो एक व्यवसायी की हत्या कर दी है.
अपराधियों के हौसले का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपराधी पैदल ही घटना को अंजाम दिया और पैदल ही भाग निकले. वह भी थाना से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर. इतनी दूरी से तो पुलिस प्रशासन खदेड़ कर भी अपराधियों को पकड़ सकती थी या पीछा कर सकती थी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अपराधी बस्ती पंचायत में जिस जगह घटना को अंजाम दिया उस जगह से जितनी दूरी पर थाना थी उससे कई गुणा अधिक दूरी पर कमला तटबंध था.
अपराधी किराना व्यवसायी राम विलास कापड़ी के सीने में गोली मारने के बाद पैदल ही बस्ती पंचायत के संकरी गली से कमला बांध की ओर भाग निकले. आशंका जतायी जा रही है कि इस बार भी अपराधी घटना को अंजाम देकर नेपाल क्षेत्र में पैदल ही प्रवेश कर गये. यदि पुलिस इस नेपाल सीमा पर तत्काल ही चौकसी बढ़ाती तो कुछ हाथ लगने की संभावना थी. पर अपराधी घटना को अंजाम देकर पूर्व की तरह ही बच कर निकल गये.
पहले भी अपराधी दे चुके हैं घटना को अंजाम. जयनगर बाजार में अपराधियों द्वारा खुलेआम अपराध किये जाने की घटना पुरानी है. कई बार अपराधियों ने सरेआम घटना को अंजाम दिया है और पुलिस देखती भर रह गयी है. मंगलवार की शाम जहां अपराधियों ने किराना व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी वहीं बीते आठ फरवरी की अहले सुबह ही कारबाइन से फायरिंग कर एक टेलर मास्टर की हत्या कर दी थी. हालांकि इस हमले में अपराधियों के टारगेट पर पंसस पुरूषोत्तम झा सतन थे.
अपराधियों ने गोली सतन झा पर चलायी थी. पर सतन झा इसमें बाल बाल बच गये और गोली टेलर मास्टर मो. आलम को जा लगी. इससे पूर्व वहीं साल 25 जनवरी 2016 को व्यवसायी सतीश अग्रवाल की हत्या अपराधियों ने कर दी थी. जबकि 26 दिसंबर को लदनियां के ईंट व्यवसायी नंद कुमार यादव की अपराधियों ने उस समय गोली मार कर हत्या कर दी थी, जब वे सिधप स्थित अपने घर आ रहे थे. बाद में पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया था.
पर अब भी मामला का पूरी तरह उद्भेदन नहीं हो सका है. व्यवसायी की हत्या के बाद लगातार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया था. वहीं ईंट व्यवसायी नंद कुमार यादव के मौत पर भी हंगामा व विरोध भी किया था. पर अब तक अपराधियों का सुराग तक नहीं मिल सका है.
टायर जला कर किया प्रदर्शन. घटना से आक्रोशित लोगों ने जयनगर बाजार को पूरी तरह बंद रखा. वहीं शहर में विभिन्न जगहों पर टायर को जला कर विरोध प्रदर्शन किया. हर सड़क से आवाजाही को पूरी तरह बंद कर दिया. जिससे बाजार में कहीं से भी वाहनों का परिचालन नहीं हो सका. लोग इतनी बड़ी घटना को बखौफ अंजाम देकर भाग निकले अपराधी को नहीं पकड़ पाने के खिलाफ पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
लोगों का कहना था कि सीमावर्ती क्षेत्र स्थित इस बाजार में इससे पूर्व भी इस प्रकार के घटना को अपराधी अंजाम दे चुके हैं. आये दिन हत्याएं हो रही है. करीब डेढ़ साल पहले व्यवसायी की हत्या कर दी गयी तो बीते करीब एक डेढ माह पहले नंद यादव नामक युवक की भी हत्या कर दी गयी थी. पर प्रशासन इसके बाद भी पुलिस ने सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं किये हैं. महज कुछ ही दूरी पर एसएसबी कैंप व थाना स्थित है. पर अपराधी बेखौफ होकर घटने को अंजाम देकर निकल गये और पुलिस मूक दर्शक बनी रही. जैसे जैसे घटना की जानकारी लोगों को होती गयी लोग घटना स्थल की ओर आते गये और लोगों की भीड़ बढ़ती गयी.
आक्रोशित लोग मृतक के परिजन को दस लाख रुपये मुआवजा दिये जाने, जयनगर थाना प्रभारी को बर्खास्त करने, अपराधी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.
एक सप्ताह में अपराधी को पकड़ने का दिया आश्वासन.इधर दिन भर सड़क जाम रहने के बाद करीब दो बजे के बाद थाना परिसर में एसडीओ व एसपी के साथ स्थानीय लोगों व चैंबर ऑफ कामर्स, मिथिलांचल चैबर ऑफ कामर्स के अधिकारियों की बीच वार्ता हुई. इसमें पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन दिया.
वहीं चैंबर के लोगों ने व्यापारियों पर लगातार हो रहे हमले की निंदा करते हुए शहर में पैंथर मोबाइल टीम का गठन करने, शहर भर में सीसीटीवी कैमरे को लगाने सहित अन्य मांग किया. वार्ता के दौरान एसडीओ राघवेंद्र सिंह, एएसपी ए के पांडेय, इस्पेक्टर उमाकांत राय, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अखिलेश सिंह, अनिल बैरोलिया, पवन कुमार, विनोद चौरसिया,राजेश सिंह, मिथलांचल चैंबर के शंभू गुप्ता, पवन सिंह, प्रमुख सचिन सिंह, पवन कापड़ी मौजूद थे.
थाने के समीप अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, व्यवसायियों में आक्रोश
घर लौटते वक्त अपराधियों ने मारी गोली
किराना व्यवसायी राम विलास कापड़ी की अज्ञात अपराधियों ने उस वक्त कर दी, जब वे किराना गली स्थित अपने दुकान से वापस घर आ रहे थे. घटना मंगलवार की रात करीब 9:30 की बतायी जा रही है. मृतक राम विलास बस्ती पंचायत के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि अपराधी चार की संख्या में थे. जो सुभाष चौक के समीप राम विलास को गोली मार कर पैदल ही कमला बांध की ओर भाग गये. हालांकि इसको लेकर अब तक स्पष्ट बातें सामने नहीं आ सकी है.
कुछ लोगों का कहना है कि अपराधी की संख्या एक ही थी. पुलिस भी इस बारे में स्पष्ट बातें नहीं बता रही. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत है. घटना के बाबत स्थानीय लोगों ने बताया है कि राम विलास हर दिन की तरह अपने दुकान को बंद कर घर जा रहे थे. इसी दौरान जैसे ही वे सुभाष चौक पहुंचे पहले से ही मौजूद अपराधियों ने नजदीक से सीने में दो गोली मार दी. गोली मार कर अपराधी पैदल ही कमला नदी की ओर भाग गये. लोगों ने घायल अवस्था में राम विलास को अनुमंडलीय अस्पताल में लाया.
जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी अजय राय मौके पर पहुंचे. उन्होंने अपराधियों का दूर तक पीछा भी किया. पर रात के अंधेरे का फायदा उठा अपराधी भाग निकले.
घटना की जानकारी होते ही लोगों को हुजूम अस्पताल व मृतक के घर पर उमड़ पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement