23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैंबर ऑफ कॉमर्स ने की घटना की निंदा

जयनगर : गोलीकांड के बाद जयनगर चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह, सचिव अनिल बैरोलिया, मिथिलांचल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवशंकर ठाकुर ने घटना के विरोध में व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की. जयनगर के व्यावसायिक प्रतिष्ठान बुधवार को बंद रहे. इधर चैंबर ने इस घटना पर खेद प्रकट किया […]

जयनगर : गोलीकांड के बाद जयनगर चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह, सचिव अनिल बैरोलिया, मिथिलांचल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवशंकर ठाकुर ने घटना के विरोध में व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की. जयनगर के व्यावसायिक प्रतिष्ठान बुधवार को बंद रहे. इधर चैंबर ने इस घटना पर खेद प्रकट किया है.

चैंबर के अनिल बैरोलिया ने कहा है कि बार- बार अपराधी घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं. इससे व्यवसायी व आम लोगों में दहशत फैलता जा रहा है. व्यवसायी व आम लोगों के सुरक्षा को पुलिस प्रशासन नजर अंदाज कर रही है. सीमावर्ती क्षेत्र होने के नाते यहां तो वैसे भी सुरक्षा की पैनी व्यवस्था होनी चाहिए पर इसमें लापरवाही बरती जा रही है. जिस कारण अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते हैं और फिर चले जाते है.

शव के साथ सड़क जाम
घटना से आक्रोशित लोगों ने शहीद चौक के समीप लाश के साथ सड़क जाम कर दिया. रात में शव को अनुमंडलीय अस्पताल से लाने के बाद स्थानीय लोगों व व्यवसायियों ने शव को शहीद चौक पर अांबेडकर प्रतिमा के समीप रख दिया और विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने बुधवार की दोपहर करीब दो बजे तक शव के साथ सड़क जाम कर दिया. बाद में मधुबनी एएसपी ए के पांडेय, एसडीओ राघवेंद्र सिंह, के द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद लोगों ने शव को उठाया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें