Advertisement
कीचड़ होने से कक्ष में घुसे आवेदक
मधुबनी : राशन कार्ड बनाने के लिये आने वाले लोगों की परेशानी कम होने के बजाय दिन व दिन बढ़ती ही जा रही है. हर सुबह लोग दूर दराज से यह सोचकर मुख्यालय के अनुमंडल कार्यालय आते हैं कि शायद आज उनका कार्ड बन जाये. पर हर दिन नयी नयी परेशानी उनके सामने आ रही […]
मधुबनी : राशन कार्ड बनाने के लिये आने वाले लोगों की परेशानी कम होने के बजाय दिन व दिन बढ़ती ही जा रही है. हर सुबह लोग दूर दराज से यह सोचकर मुख्यालय के अनुमंडल कार्यालय आते हैं कि शायद आज उनका कार्ड बन जाये. पर हर दिन नयी नयी परेशानी उनके सामने आ रही है. शुक्रवार को राजनगर प्रखंड के सात पंचायतों से आये करीब तीन हजार लोगों के आने से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. आलम यह रहा कि उपभोक्ता जगह नहीं रहने के कारण सीधे काउंटर के अंदर कार्यालय में घुस गये और हो हंगामा शुरू कर दिया. बाद में लोगों की भीड़ को संभालने के लिये पुलिस को बुलाना पड़ा. तत्काल मामला किसी तरह तो शांत हो गया. पर इससे प्रशासन और उपभोक्ताओं के सामने नयी परेशानी आ गयी है.
क्या है मामला : सदर अनुमंडल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर शुक्रवार को राजनगर प्रखंड के सात पंचायतों के हजारों लोग नये राशन कार्ड बनवाने पहुंचे. आरटीपीएस काउंटर के बाहर गुरुवार को हुए भारी बारिश के कारण कीचड़ लगा हुआ था. इस कारण नये राशन कार्ड को बनवाने आये आवेदक आरटीपीएस काउंटर पर न जाकर सीधे कार्यालय में घुसने लगे. आवेदकों को कार्यालय में घुसने के कारण कार्यालय कक्ष में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. हजारों की संख्या में आये आवेदक सबसे पहले अपना फार्म जमा कराना चाहते थे. देखते ही देखते आरटीपीएस कार्यालय में हंगामा का माहौल हो गया. आवेदकों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नगर थाना से पुलिस बल को बुलाना पड़ा.
एसडीओ के आदेश पर जमा हुआ आवेदन. पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार शुक्रवार को राजनगर पंचायत के सात पंचायतों में कैथाही, सिंगियौन, कौइलख, सिमरी, सतघरा, चिचड़ी कानूनगो, भटसीमर पूर्वी पंचायत के आवेदन के लिए नए राशन कार्ड बनबाने आए भीड़ से मची अफरातफरी को नियंत्रित करने के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सभी एमओ को आवेदन हाथो हाथ लेने का निर्देश दिया.
बढ़ी परेशानी .
एमडीओ के आदेश पर आवेदन तो ले लिया गया व माहौल भी शांत हो गया. पर इससे तकनीकी समस्या उत्पन्न होने की संभावना बढ़ गई है. सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश के आलोक में राशन कार्ड के आवेदकों को आरटीपीएस के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करना है एवं आवेदक का फोटो काउंटर से खिंचा जाता है. ऐसा नहीं होने पर आवेदन मान्य नहीं होगा. साथ ही आवेदक को पावती रसीद भी काउंटर से दिया जाता है. पर हंगामे के कारण लिए गए आवेदन मे पावती रसीद नही मिलने से आवेदकों में रोष व्याप्त था.
नहीं मिली पावती रसीद. भीड़ के कारण आवेदक का आरटीपीएस काउंटर में घुस जाने के कारण मचा हंगामा के बाद एसडीओ के आदेश पर आवेदकों से आवेदन तो ले लिया गया पर उन्हें पावती रसीद नहीं मिलने से आवेदक आक्रोशित थे. अनुमंडल कार्यालय पर सतघरा, चिचरी कानूनगो, सिमरी पंचायत के आवेदक पूनम देवी, सोमनी देवी, पुनिता देवी, जगतारन देवी, घुरन यादव, प्रदीप यादव, सुनैना देवी, सहित दर्जनों आवेदकों ने बताया कि उन्हें कोई पावती रसीद नहीं मिला है.
बीडीओ के माध्यम से रसीद पहुंचाने का आश्वासन .
इधर, आवेदकों को पावती रसीद नहीं मिलने को लेकर सदर एसडीओ अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि ऐसे आवेदकों को चिंता करने की कोई बात नहीं है. संबंधित प्रखंड के बीडीओ के माध्यम से पंचायत सचिव आवेदकों को सूचित कर उनका फोटो व पावती रद बना दिया जायेगा. इसके लिए रोस्टर तैयार कर उन्हें जानकारी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement