एक डाक्टर के िजम्मे चल रहे थे दो-दो पीएचसी
Advertisement
डाॅ संजय बने घोघरडीहा के प्रभारी
एक डाक्टर के िजम्मे चल रहे थे दो-दो पीएचसी डाॅ करण कुमार नहीं दे पा रहे थे समय मधुबनी : बिहार राज्य सेवा संवर्ग के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ संजय कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोघरडीहा का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी बनाया गया है. ज्ञात हो कि जून 16 में प्रभारी चिकित्सा […]
डाॅ करण कुमार नहीं दे पा रहे थे समय
मधुबनी : बिहार राज्य सेवा संवर्ग के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ संजय कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोघरडीहा का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी बनाया गया है.
ज्ञात हो कि जून 16 में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. करण कुमार को फुलपरास व घोघरडीहा का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया था. एक प्रभारी के जिम्मे दो-दो पीएचसी के कार्य संचालन मे परेशानी को देखते हुए सिविल सर्जन डाॅ अमरनाथ झा ने डाॅ करण कुमार को अगले आदेश तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के रूप मे कार्य संचालन का निर्देश दिया है.
बताते चले कि डॉ करण कुमार द्वारा स्वयं भी निजी क्लिनिक चलाया जा रहा है. जिसके कारण ये दोनों
संस्थाओं को संचालन नही कर पा रहे थे. िजससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी.
कमेटी ने की जांच
घोघरडीहा में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम व पीएचसी में आनेवाले मरीजों को उचित सलाह व जांच नहीं करने का मामला भी प्रकाश में आया था. जिसके बाद सिविल सर्जन द्वारा तीन सदस्यी चिकित्सकों की जांच टीम गठित कर जांच किया गया. जांच दल में शामिल डा. सीके सिंह, डा. एसपी सिंह व डाॅ निशांत ने अपने जांच प्रतिवेदन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. करण कुमार को फटकार लगाते हुए मरीजों के साथ कुशल व्यवहार करने की हिदायत दिया था. जिसके बाद सीएस द्वारा डॉ संजय कुमार को घोघरडीहा का प्रभारी बनाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement