Advertisement
युवक की गला रेत हत्या अज्ञात पर प्राथमिकी
19 को होनी थी सीतामढ़ी के भाउर गांव में शादी बिस्फी (मधुबनी) : प्रखंड क्षेत्र की जगवन पश्चिमी पंचायत के बरदाहा गांव में गुरुवार की देर शाम एक युवक की हत्या धारदार हथियार से गला रेत कर दी गयी. उसकी पहचान बरदाहा गांव निवासी पुनील साह (25) के रूप में की गयी है. ग्रामीणों से […]
19 को होनी थी सीतामढ़ी के भाउर गांव में शादी
बिस्फी (मधुबनी) : प्रखंड क्षेत्र की जगवन पश्चिमी पंचायत के बरदाहा गांव में गुरुवार की देर शाम एक युवक की हत्या धारदार हथियार से गला रेत कर दी गयी. उसकी पहचान बरदाहा गांव निवासी पुनील साह (25) के रूप में की गयी है.
ग्रामीणों से जानकारी मिलते ही देर रात पुलिस बल के साथ अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार बरदाहा गांव निवासी फुलसन साह का पुत्र पुनील कुमार दिल्ली में काम करता था. वह छह अप्रैल को अपने घर आया था़ उसकी 19 अप्रैल को सीतामढ़ी गांव में शादी तय थी. बताया जा रहा है कि गुरुवार वह घर के काम से बाजार गया था. बाजार से लौटने के क्रम में बरदाहा गांव के पास बाइक पर सवार दो युवकों ने उससे महाराजी बांध दिखाने को कहा. आशंका जतायी जा रही है कि दोनों युवकों ने उसे आगे ले जाकर गला रेत कर हत्या कर दी है. देर शाम उसके घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन की. इस दौरान बरदाहा बांध के पास खून से लथपथ पुनील साह का शव मिला. शव मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया.
उसकी शादी सीतामढ़ी जिले के बोखड़ी के निकट भाउर गांव में 19 अप्रैल को होनी तय थी. पतौना में मृतक के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही हत्यारे को पकड़ लिया जायेगा. इस मौके पर अनुमंडल पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्र, थाना प्रभारी हनुमान चौधरी सहित कई आला अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement