पहल . राजस्व वसूली में हो रही परेशानी पर िवभाग सख्त
Advertisement
घरों में बिजली विभाग लगायेगा प्री-पेड मीटर
पहल . राजस्व वसूली में हो रही परेशानी पर िवभाग सख्त मधुबनी : बिजली जला कर समय पर बिल नहीं चुकाने वालों सावधान, अब आपकी यह लापरवाही नहीं चलने वाली है. विभाग ने प्री पेड मोबाइल की तरह ही प्री पेड मीटर लगाने का मन बना लिया है. इस दिशा में विभाग के द्वारा जोर […]
मधुबनी : बिजली जला कर समय पर बिल नहीं चुकाने वालों सावधान, अब आपकी यह लापरवाही नहीं चलने वाली है. विभाग ने प्री पेड मोबाइल की तरह ही प्री पेड मीटर लगाने का मन बना लिया है. इस दिशा में विभाग के द्वारा जोर शोर से पहल की जा रही है. संभावना जतायी जा रही है कि चालू माह के अंत तक इसकी शुरुआत कर दी जायेगी. विभाग ने यह पहल विभिन्न सरकारी विभाग सहित आम लोगों द्वारा ससमय बिजली विपत्र का भुगतान नहीं करने से हो रही परेशानी व राजस्व के नुकसान को लेकर उठाया है. अब लोग मोबाइल की तरह अपने घर में बिजली जलाने के लिये पहले विभाग को पैसे देंगे, विभाग संबंधित उपभोक्ताओं के मीटर व आईडी नंबर पर रीचार्ज कर देगा. जिस दिन पैसा समाप्त हो जायेगा उसी दिन बिजली काट दी जायेगी. फिर बिजली चालू करने के लिये रीचार्ज करना होगा.
दूसरे चरण में घरों में लगाया जायेगा मीटर. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्री पेड मीटर लगाने की शुरुआत सरकारी कार्यालयों से की जायेगी. इसके तहत पहले चरण में अप्रैल माह के अंत तक जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में इस मीटर को लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके बाद दूसरे चरण में आम उपभोक्ताओं को प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू होगा. संभावना जतायी जा रही है कि जून माह से आम उपभोक्ताओं को प्री पेड मीटर लगाया जायेगा . विद्युत विभाग के सहायक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि अप्रील माह के अंत तक पहले चरण मे सभी सरकारी विभाग में प्री पेड मिटर लगाने की व्यवस्था किया जायेगा. श्री कुमार ने बताया कि प्रीपेड मिटर लगने से सरकारी विभाग व आवास पर राजस्व बकाया नहीं होगा. क्योंकि प्रत्येक माह खपत के अनुसार पहले मिटर को रिचार्ज कराना होगा. मीटर में राशि खत्म होने के साथ ही उपभोक्ता को बिजली आपूर्ति भी बंद हो जायेगी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम फेज मे
22 सरकारी विभाग में थ्री फेज एवं छह विभाग में सिंगल फेज का मीटर दिया जायेगा.
मोबाइल की तरह पहले ही करना होगा रीचार्ज, तभी पहुंचेगी बिजली
बिजली जला कर समय पर भुगतान नहीं करने से हो रही परेशानी
पहले चरण में सरकारी कार्यालयों में लगेगा प्रीपेड मीटर
इसी महीने में शुरू कर दिया जायेगा मीटर लगाने का काम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement