Advertisement
महिला फुटबॉल मैच में बिहार एकादश की टीम जीती
सकरी/पंडौल : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मकसूदा के ललित नारायण मिश्र फुटबॉल मैदान में एक दिवसीय महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया़ फुटबॉल को कीक मारकर मैच का उद्घाटन करते हुए स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ ने खेल प्रतियोगिताओं में महिलाओं की बढ़ती सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि बेटियां अब किसी […]
सकरी/पंडौल : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मकसूदा के ललित नारायण मिश्र फुटबॉल मैदान में एक दिवसीय महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया़ फुटबॉल को कीक मारकर मैच का उद्घाटन करते हुए स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ ने खेल प्रतियोगिताओं में महिलाओं की बढ़ती सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि बेटियां अब किसी से कम नहीं हैं. जीवन के हर क्षेत्र में अब महिलाओं की भागीदारी बढ़ती जा रही है़ इस तरह के आयोजन को देखने के लिए भी अब महिलाएं मैदान तक आने लगी हैं. यह इस बात का स्पष्ट संकेत है की आधी आबादी अब घर की चौखटों से बाहर निकल कर दुनिया की हर चुनौती को स्वीकार करने को तैयार है.
वहीं,समापन समारोह में विजेता व उपविजेता टीम को कप प्रदान करते हुए स्थानीय विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ने महिला फुटबॉल मैच के सफल आयोजन के लिए आयोजनकर्ता मिथिला स्पोर्ट्स क्लब के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए उनके इस प्रयास की सराहना की़ उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से लड़कियों का मनोबल व उत्साह दोनों ही बढ़ता है और आज के इस पुरुष प्रधान समाज में उनको अपनी सहभागिता का अहसास सहज ही हो जाता है़ आज लड़कियां अपनी बुद्धि व ताकत की बदौलत चांद तक जा पहुंची हैं.
ऐसे में इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी बन कर उन्हें अपने आजादी व जिम्मेदारी से भी परिचित होने का अवसर मिलता है़ उन्होंने दोनों ही टीमों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मान लो तो हार है, ठान लो तो जीत है वाली कहावत को अपने जीवन में उतार कर निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास करते रहे. एक दिवसीय महिला फुटबॉल मैच के फर्स्ट हाफ में बिहार एकादश की ओर से बेबी कुमारी ने अपने शानदार कीक से दो गोल दागे़
वहीं सेकंड हाफ में भी बिहार एकादश की ही ओर से एक गोल हुआ़ मैच के दौरान वेस्ट बंगाल की ओर से सभी खिलाड़ी एक भी गोल करने में नाकाम रहे़ और इस तरह से बिहार एकादश की टीम ने मैच में 3-0 की बढ़त से विजेता कप को अपने नाम कर लिया़ इस दौरान विवेकानंद मिशन विद्यापीठ के निदेशक श्रवण पूर्वे, सकरी थानाध्यक्ष सत्येंन्द्र गुप्ता, चंदन कुमार पासवान, जियाउर रहमान, मो0 गुलाब, भाईजी खर्गा, दिलीप महतो, मो. हामीद, सरफराज व फीरोज आलम सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement