35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल छिड़क युवक को लगायी आग

मधुबनी/झंझारपुर : लखनौर थाना के दैयाखरबार गांव में दुर्गा पूजा देखने जा रहे एक युवक पर पेट्रोल छिड़क आग लगा कर जिंदा जलाने का प्रयास किया. इससे युवक बुरी तरह झुलस गया है. घायल युवक की हालत गंभीर है. उसे इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है, जहां से उसे डीएमसीएच […]

मधुबनी/झंझारपुर : लखनौर थाना के दैयाखरबार गांव में दुर्गा पूजा देखने जा रहे एक युवक पर पेट्रोल छिड़क आग लगा कर जिंदा जलाने का प्रयास किया. इससे युवक बुरी तरह झुलस गया है. घायल युवक की हालत गंभीर है. उसे इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है, जहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार, भैरवस्थान थाना क्षेत्र के सर्वसीमा गांव निवासी श्रीराम लखन मुखिया का पुत्र श्री प्रसाद मुखिया (20) कोलकाता से मंगलवार को वापस घर लौट रहा था. वह अपने गांव नहीं जाकर दैयाखरबार स्थित अपने एक संबंधी के बुलाने पर चैती दुर्गा पूजा का मेला देखने चला गया. बस से उतर कर वह कमला तटबंध के रास्ते अपने संबंधी के घर जा रहा था. इसी बीच कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसके ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे सरिसव पाही स्थित निजी क्लिनिक में भर्ती कराया.
डॉक्टरों ने बताया कि उसका शरीर 60 फीसदी जल चुका है. पीड़ित युवक ने बताया कि वह किसी भी आरोपित को नहीं पहचान सका. हालांकि, मामले मे लखनौर थानाध्यक्ष शिवकुमार प्रसाद ने कहा कि अभी तक परिजनों ने इस बात की जानकारी नहीं दी है. ना ही कमला तटबंध के पास किसी के जलने का ही कोई साक्ष्य है़ फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है. देखें पेज 3 भी
लखनौर थाना क्षेत्र की घटना, 60 फीसदी झुलसा युवक
दैयाखरबार गांव में चार लोगों ने पकड़ कर दिया घटना को अंजाम
कोलकाता से अपने घर लौट रहा था युवक
पीड़ित को गंभीर हालत में डीएमसीएच किया
गया रेफर
60 प्रतिशत जला युवक का शरीर
पंडौल में घर फूंका, तीन बच्चों सहित चार झुलसे
पंडौल थाना क्षेत्र के बरगोरिया गांव में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने महादलित के घर में आग लगा दी. घटना के समय घर में तीन बच्चे मौजूद थे. आग लगने से तीनों बच्चे बुरी तरह झुलस गये हैं. इन बच्चों को बचाने की कोशिश में इनका पिता भी जल गया है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर रात बरगोरिया गांव के अांबेडकर चौक के पास नहर किनारे सरकारी जमीन पर झोपड़ी बना कर रह रहे रामप्रसाद सदाय के घर में दो लोगों ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. देखते ही देखते घर से आग की लपटें निकलने लगीं. घर में सो रहे रामप्रसाद के तीन बच्चे दिनेश सदाय (16), सरोज कुमार (11) व कृष्ण कुमार (छह) बुरी तरह झुलस गये. बच्चों की चीख-पुकार सुन रामप्रसाद दौड़ कर आया व तीनों बच्चों को घर से निकाला. इस कोशिश में रामप्रसाद भी बुरी तरह झुलस गया. चारों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. इनमें 11 वर्षीय सरोज कुमार की हालत गंभीर बतायी जा रही है. वहीं, इस घटना में घर में बंधी पांच बकरियां व तीन साइकिल सहित घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें