पंडौल : सकरी थाना के नीमा गांव से पुलिस ने छत से लटकी एक युवती का शव बरामद किया है. थानाध्यक्ष एसएन गुप्ता के अनुसार बीस वर्षीय युवती ने अपने फूंस घर के धरन से लटक कर अपनी जान दे दी. उन्होंने बताया की यह मामला प्रेम-प्रसंग का है. पुलिस के अनुसार लड़की ने बुधवार को अपने प्रेमी से बात की.
लड़के की शादी तय हो जाने के बाद से लड़की सदमे में थी. बताया जाता है की बुधवार की रात उसके पिता कहीं गए हुए थे. तभी लड़की ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. घटना के बाद मुजफ्फरपुर से एफएसएल की विशेष टीम ने बताया की प्रथम दृश्या यह मामला आत्महत्या है .