मधुबनी : बिहार दिवस की तैयारी अंतिम चरण में है. बुधवार को आयोजित होने वाले बिहार दिवस को लेकर जिला पदाधिकारी ने विभिन्न विभागों को पत्र जारी करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिये हैं. बिहार दिवस पर जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जबकि मुख्य समारोह वाट्सन स्कूल परिसर में आयोजित होगा. इसमें […]
मधुबनी : बिहार दिवस की तैयारी अंतिम चरण में है. बुधवार को आयोजित होने वाले बिहार दिवस को लेकर जिला पदाधिकारी ने विभिन्न विभागों को पत्र जारी करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिये हैं. बिहार दिवस पर जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जबकि मुख्य समारोह वाट्सन स्कूल परिसर में आयोजित होगा.
इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होगा.
सजे कार्यालय. बिहार दिवस पर हर सरकारी कार्यालयों में 105 दीप या 105 के शक्ल में दीप जलाये जायेंगे. इसकी शुरुआत मंगलवार की रात से कर दी गयी. जिला मुख्यालय के सभी सरकार कार्यालयों को आकर्षक रूप से सजा दिया गया. समाहरणालय, डीआरडीए, कृषि कार्यालय, सदर अनुमंडल सहित हर सरकारी विभागों के परिसर में 105 दीप जलाये गये.
वहीं बुधवार को सभी अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय सरकारी विभागों में विद्युत उपकरण एवं दीपों से सजावट करने, बिहार का लोगों बनाने व 105 दीप जलाने का निर्देश दिया गया है.
विद्यालयों में निकलेगी प्रभात फेरी . बिहार दिवस के मौके पर बुधवार को सभी विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली जायेगी. इस दौरान बिहार के गौरव से संबंधित स्लोगन, नारे किये जायेंगे.
वहीं कई विधाओं में कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे.
बिहार दिवस आज, कार्यक्रम की तैयारी पूरी
वाट्सन स्कूल परिसर में होगा मुख्य कार्यक्रम