मधुबनी/जयगनगर : व्यवहार न्यायालय में आर्मस एक्ट के आरोपी हथकड़ी निकाल कर भागने की कोशिश की. हालांकि परिसर में लगे सुरक्षा कर्मियों की तत्परता के कारण आरोपी को पकड़ लिया गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार को जयनगर थाना से गिरफ्तार आर्म्स एक्ट के आरोपी रौशन कुमार को दो चौकीदार उपेंद्र पासवान व मो. गफ्फार एसडीजेएम न्यायालय में रिमांड के लि लाया था. चौकिदार उपेंद्र पासवान कानूनी कार्रवाई के लिए एसडीजेएम कार्यालय गया था.
जबकि चौकीदार मो. गफ्फार गिरफ्तार युवक को बरामदे पर लेकर बैठा था. इसी बीच आरोपी हथकड़ी को हाथ से निकाल कर भागने लगा. आरोपी को भागते देख चौकीदार मो. गफ्फार चिल्लाते पीछे दौड़ा. इसी बीच न्यायालय के मुख्य गेट पर न्यायालय सुरक्षा प्रहरी अनंत राय, एएसआई जिया उद्दीन व असरफूल खां ने भागते आरोपी को घेर लिया. हालांकि इस दौरान सिपाही असरफुल खां जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार रौशन कुमार जयनगर थाना क्षेत्र के बैतौन्हा गांव का है.
जिसे गुप्त सूचना के आधार पर जयनगर दुर्गा मंदिर चौक स्थित से एक देशी हथियार के साथ उपनिरीक्षक विशाल कुमार द्वारा सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. जिसे मंडल कारा हेतु रिमांड के लिए एसडीजेएम न्यायालय में आया था.