मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र से लेकर पूरे जिले भर में बीते कुछ सालों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना शत्रुघ्न की गिरफ्तारी के ठीक एक सप्ताह बाद पुलिस ने गिरोह के दूसरे अपराधी रोहित यादव को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. हालांकि अभी भी पुलिस के पकड़ से गिरोह के दो सदस्य दूर हैं.
पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. खबर प्रकाशित होने के मात्र दो दिन बाद ही पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना को दबोच लिया था. और फिर मंगलवार को गिरोह के दूसरे अपराधी रोहित यादव को भी पुलिस ने राजनगर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के लिये यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.