वारदात. स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड में चार अपराधी थे शामिल
Advertisement
फायरिंग करते हुए रहिका की ओर भागे थे अपराधी
वारदात. स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड में चार अपराधी थे शामिल मधुबनी : कृष्णा ज्वेलर्स के मालिक सुमित कुमार से मंगलवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों द्वारा किये गये लूट के मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पर अब तक नतीजा कुछ भी नहीं निकल सका है. हालांकि पुलिस अधिकारियों का दावा है कि अपराधियों […]
मधुबनी : कृष्णा ज्वेलर्स के मालिक सुमित कुमार से मंगलवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों द्वारा किये गये लूट के मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पर अब तक नतीजा कुछ भी नहीं निकल सका है. हालांकि पुलिस अधिकारियों का दावा है कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही अपराधियों को दबोच लिया जायेगा और इस लूट के साथ ही अन्य कई आपराधिक मामलो पर से भी पर्दा उठ जायेगा. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस वारदात को अंजाम देने वालों का लिंक जयनगर कारबाइन फायरिंग व हत्या कांड, पंडौल पेट्रोल पंप लूट कांड सहित अन्य मामलों से जुड़ा है. पुलिस इन सभी पहलू पर जांच कर रही है. बुधवार को नगर थाना पुलिस ने कृष्णा ज्वेलर्स के दुकान पर पहुंच का मालिक से पूछताछ की व लूट से संबंधित जानकारी ली.
नगर थाना अध्यक्ष ने बताया है कि अपराधी शातिर था यह उसके वारदात के अंजाम देने के बाद भागने से पता चलता है. अपराधी सीधे सड़क मार्ग से ना जाकर विभिन्न गांव होते हुए भाग निकले. पुलिस के अनुसार अपराधी के भागने का लोकेशन रहिका मधुबनी मार्ग में सीमा, रामनगर, ककरौल गांव तक मिला. फिर इसके बाद अपराधी का कोई लोकेशन नहीं मिल सका.
सुमित ने किया अपराधियों का पीछा . इस बात की जानकारी सुमित ने तत्काल पुलिस व अपने परिजन को देकर भाग रहे अपराधियों का पीछा करना शुरू किया. इस दौरान यह बात सामने आयी की अपराधी दो बाइक से आये थे. जिसमें एक बाइक लाल रंग की सीडी डिलक्स एवं दूसरा अन्य कोई मोटरसाइकिल था. अपराधियों ने अपने चेहरे को ढंक रखा था. भागने के दौरान भी अपराधियों ने फायरिंग की. जानकारी के अनुसार सुमित ने अपराधियों का पीछा ककरौल गांव के पुलिया तक किया. इसके बाद अपराधी ना जाने किस रास्ते निकल गये.
जयनगर कारबाइन मामले से जुड़ा तार
दो बाइक से आये थे चार अपराधी
जानकारी के अनुसार हर दिन की तरह ही सुमित कुमार अपने दुकान को रात में बंद कर निकले. बैग में करीब सोलह हजार रुपये और ऑर्डर के करीब दस लाख के जेवरात भी थे. वे अपने बुलेट मोटरसाइकिल से महाराजगंज स्थित अपने आवास के करीब पहुंचे. इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर चार अपराधी सामने आये और मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया. जैसे ही इन्होंने मोटरसाइकिल रोकी, अपराधी हवाई फायरिंग करना शुरू कर दिया. सुमित कुमार ने बताया है कि इसके बाद अपराधी उनसे रुपये व जेवर वाला बैग छीन लिया और तेज गति से रहिका की ओर भागे.
कृष्णा ज्वेलर्स के मालिक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
मुख्य सड़क छोड़ ग्रामीण रास्ते से भागे, ककरौल तक मिला लोकेशन
ऑर्डर के थे जेवरात
सुमित से अपराधियों ने जो बैग छीना उसमें सोलह हजार रुपये के साथ साथ विभिन्न ग्राहकों के ऑर्डर का बना सोने का सामान था, जिसे बुधवार की सुबह में संबंधित ग्राहकों को डिलिवरी किया जाता. इस मामले में सुमित कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी है. जिसमें 16 हजार नकदी सहित करीब दस लाख के जेवरात की लूट की बात बतायी गयी है.
अपराधी की हो गयी है पहचान
अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगा.
इंद्र प्रकाश कुमार, सदर डीएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement