मधुबनी : हार में छात्रों एवं युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है. पिछले 8 महीने में राज्य में दो बड़े घोटाले हुए हैं. पहला टॉपर घोटाला एवं दूसरा राज्य कर्मचारी चयन आयोग में प्रश्न पत्र लीक घोटाला. उक्त बातें भाजपा कार्यालय में भाजपा के मुख्य प्रवक्ता सह एमएलसी विनोद नारायण झा ने प्रेसवार्ता में कहा. दोनों घोटाला बिहार के छात्र के भविष्य पर कुठाराघात है. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता में छात्र नहीं है.
Advertisement
200 करोड़ का घोटाला है प्रश्न पत्र लीक मामला
मधुबनी : हार में छात्रों एवं युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है. पिछले 8 महीने में राज्य में दो बड़े घोटाले हुए हैं. पहला टॉपर घोटाला एवं दूसरा राज्य कर्मचारी चयन आयोग में प्रश्न पत्र लीक घोटाला. उक्त बातें भाजपा कार्यालय में भाजपा के मुख्य प्रवक्ता सह एमएलसी विनोद नारायण झा ने प्रेसवार्ता […]
उन्होंने कहा कि राज्य के 17 लाख छात्र- छात्राओं को पिछले वर्ष पोशाक और साइकिल की राशि नहीं मिली है. भाजपा प्रवक्ता ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पिछले वर्ष मेधा छात्रवृति का वितरण भी राज्य भर में नहीं किया गया है. अति पिछड़ा व दलितों को तकनीकी शिक्षा में दी जाने वाली फीस लगभग बंद हो चुका है.
प्रश्न पत्र लीक मामले का खुलासा करते श्री झा ने कहा कि उक्त बीएसएससी परीक्षा में हुए घोटाले में हुए धांधली के साक्ष्य एसआईटी को मिले हैं. इस मामले में 200 करोड़ के डील के मामले सामने आ रहे हैं. महागठबंधन सरकार के दो मंत्री, 11 विधायक एवं कई नौकरशाह इसमें शामिल हैं.
रामाशीष राय जिनका प्रश्न पत्र लीक घोटाला में प्रमुख हाथ रहा है वो चारा घोटाला में लालू प्रसाद के बेलर रहे हैं. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार की मंशा साफ है तो वह परमेश्वर राम के मोबाइल पर आए मंत्रियों, विधायकों एवं नौकरशाहों के नाम का उजागर करें. एसआईटी के अध्यक्ष पटना के एसएसपी मनु महराज मंत्रियों एवं विधायकों से पुछताछ करेंगे. उन्होंने एसआईटी द्वारा किये जा रहे जांच पर सवालिया निशान लगा दिया है. प्रेस वार्ता में ललन मंडल, बचनू मंडल, अरूण कुमार सिंह, शंकर झा, कुशेश्वर सिंह कुशवाहा, महानंद मिश्र, राज किशोर मिश्रा, आलोक झा, पवन झा शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement