आक्रोश. मांगों को लेकर कर्मचारियों ने दिया धरना
Advertisement
सीएस का किया घेराव
आक्रोश. मांगों को लेकर कर्मचारियों ने दिया धरना मधुबनी : हार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा सोमवार को सिविल सर्जन का कार्यालय में घेराव किया. साथ ही धरना एवं सत्याग्रह कार्यक्रम किया गया. जिससे कई घंटों सीएस कार्यालय कक्ष में सरकारी कार्यों में व्यवधान उत्पन्न हुआ. इस दौरान करीब तीन घंटे तक सीएस […]
मधुबनी : हार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा सोमवार को सिविल सर्जन का कार्यालय में घेराव किया. साथ ही धरना एवं सत्याग्रह कार्यक्रम किया गया. जिससे कई घंटों सीएस कार्यालय कक्ष में सरकारी कार्यों में व्यवधान उत्पन्न हुआ. इस दौरान करीब तीन घंटे तक सीएस अपने कार्यालय में रहे. ना तो उन्हें बाहर आने दिया गया और ना ही बाहरी किसी आदमी को सीएस से मिलने की अनुमति दी गयी थी.
विभाग की मंशा साफ नहीं : कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विनोद कुमार झा ने कहा कि राज्य संघ द्वारा कार्यकारिणी की बैठक में अपने लंबित मांगों की पूर्ति के लिए दो दिवसीय सीएस का घेराव व धरना सत्याग्रह का निर्णय लिया गया. जिसके आलोक में सोमवार को सिविल सर्जन का घेराव व धरना दिया गया है. सभा को संबोधित करते हुए जिला मंत्री प्रीति नारायण दास ने कहा कि बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग को सुचारू रूप से नहीं चलाने का मंशा बना रखी है. समय पर वेतन, मानदेय, प्रोत्साहन राशि महीनों से भुगतान नहीं हो रहा है. लिहाजा स्वास्थ्य संस्थानों के नियमित, संविदारत आशा, ममता, कुरियर, एंबुलेंस चालक व डाटाइंट्री ऑपरेटर में आक्रोश व्याप्त है.
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य संरक्षक विजय कुमार यादव ने इसके लिए सरकार की गलत नीतियों जिम्मेदार है. सरकार द्वारा समय पर आवंटन नहीं दिया जाता है. वहीं दूसरी ओर आउट सोर्सिंग एवं ठीकेदारों के माध्यम से कार्य संचालन की आड़ में राशि
की लूट खसोट की जा रही है. सभा
को मीना प्रभात, प्रतिमा कुमारी,
सोन देवी, मंजू कुमारी ने रेखा मिश्रा, बलराम झा, किशोर प्रसाद यादव, अरूण मंडल, अनमोल मिश्रा, जय कुमार मेहता, नागेंद्र गौड़,
सुशीला यादव, शीतल गुप्ता, नरेंद्र ठाकुर, शशि देव पासवान, महेश प्रसाद, राजकुमार महतो व राजकुमार सिंह ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement