28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेक होगा अस्पताल, मिलेगी सुविधा

मधुबनी : आने वाले दिनों में सदर अस्पताल कई आधुनिक सुविधा से लैस होगा और पूर्णतया आधुनिक बनाया जायेगा. ताकि अस्पताल आने वाले मरीजों को निजी अस्पताल जैसी सुविधा मुहैया हो सके और प्रसव के लिए आने वाली प्रसूता को ऑपरेशन के लिए किसी निजी अस्पताल की ओर रूख नहीं करना पड़े. इसके लिए बेहतर […]

मधुबनी : आने वाले दिनों में सदर अस्पताल कई आधुनिक सुविधा से लैस होगा और पूर्णतया आधुनिक बनाया जायेगा. ताकि अस्पताल आने वाले मरीजों को निजी अस्पताल जैसी सुविधा मुहैया हो सके और प्रसव के लिए आने वाली प्रसूता को ऑपरेशन के लिए किसी निजी अस्पताल की ओर रूख नहीं करना पड़े. इसके लिए बेहतर ओटी की व्यवस्था सदर अस्पताल में उपलब्ध होगी. मंगलवार को राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डा. फुलेश्वर झा ने बुधवार ने सदर अस्पताल का व्यापक तौर पर निरीक्षण करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिये. कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं की जायेगी. हर कर्मी को अपने अपने ड्यूटी का पालन करना होगा.

गंदगी देख भड़के .राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डा. फुलेश्वर झा ने बुधवार को सदर अस्पताल के ओपीडी, एसएनसीयू, प्रसव ब्लड बैंक कक्ष, इमरजेंसी वार्ड सहित अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. अस्पताल परिसर गंदगी देख श्री झा भड़क उठे एवं संबंधित संवेदक को जमकर फटकार लगाया. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें अन्यथा कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया जाएगा.
दस दिन लगायें कैंप . डा. झा ने ब्लड बैंक का भी निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. विनोद कुमार झा से ब्लड बैंक की समस्याओं से अवगत हुए तथा निर्देश दिया कि 31 मार्च से पूर्व कम से कम दस ब्लड कैंप लगाना सुनिश्चित करें. साथ इसका प्रतिवेदन राज्य स्वास्थ्य समिति को भी उपलब्ध करावें. वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक ए मजीद को प्रसव कक्ष में नया पर्दा, नया बेड लगाने व प्रसव कक्ष के शौचालय को उंचीकरण करने का निर्देश दिया. साथ ही सदर अस्पताल में गर्भवती महिलाओं का ऑपरेशन किये जाने के लिए सीएस सहित चिकित्सकों व अस्पताल प्रबंधक को धन्यवाद दिया. ज्ञात हो कि सदर अस्पताल में दिसंबर माह में दस व जनवरी माह में अब तक 5 महिलाओं का सफल ऑपरेशन द्वारा प्रसव कराया गया है.
एआरटी सेंटर भी होगा अपडेट ु
डा. झा ने बताया कि एआरटी सेंटर को भी अपडेट किया जायेगा. सदर अस्पताल के सुरक्षा व्यवस्था के लिए जल्द ही गार्ड की नियुक्ति किया जाएगा. ताकि मरीज सहित अस्पताल की सुरक्षा को दुरुस्त किया जा सकें. उन्होंने अस्पताल प्रबंधक से अस्पताल परिसर में गार्डेंनिग व गमले में मरीजों की भीड़ देखकर काफी प्रसन्न हुए. उन्होंने कहा कि सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है. लिहाजा बेहतर चिकित्सा सुविधा के साथ अस्पताल में रोगी को बेहतर वातावरण भी बहुत जल्द मिलेगा. सदर अस्पताल के अलावा झा ने रेफरल सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडौल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बासोपट्टी व हरलाखी का भी निरीक्षण किया.
राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण
गंदगी देख भड़के, दी चेतावनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें