मधुबनी : प्रसव के बाद एएनएम द्वारा जबरन पैसा वसूला जाता है. इस बात का खुलासा एसीएमओ की जांच से हुआ है. इस जांच के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विस्फी की सभी छह एएनएम पर आवश्यक कार्रवाई करने संबंधी जांच प्रतिवेदन एसीएमओ डाॅ आरडी चौधरी ने सिविल सर्जन को सौंपा है.
Advertisement
प्रसव के बाद एएनएम जबरन वसूलती है राशि!
मधुबनी : प्रसव के बाद एएनएम द्वारा जबरन पैसा वसूला जाता है. इस बात का खुलासा एसीएमओ की जांच से हुआ है. इस जांच के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विस्फी की सभी छह एएनएम पर आवश्यक कार्रवाई करने संबंधी जांच प्रतिवेदन एसीएमओ डाॅ आरडी चौधरी ने सिविल सर्जन को सौंपा है. क्या है मामला. बिस्फी […]
क्या है मामला. बिस्फी की जिप सदस्य शीला देवी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिस्फी की एएनएम द्वारा प्रसव के बाद जबरन पैसा वसूलने का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद सिविल सर्जन डाॅ अमरनाथ झा द्वारा प्रभारी एसीएमओ डाॅ आरडी चौधरी द्वारा 20 जनवरी को उक्त केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष में कार्यरत एएनएम कुमारी मालती से जब डा. चौधरी ने जबरन पैसा वसूलने की बात पूछा तो कुमारी मालती ने बताया कि प्रसव के बाद केवल वहीं पैसा वसूली नहीं करती है.
बल्कि एएनएम मीना कुमारी प्रथम, कुमारी शिरोमणी, अंजु कुमारी, संजु सिंहा व शुभलता देवी द्वारा भी प्रसव के बाद कथित तौर पर पैसा वसूले जाने की बात बतायी . एसीएमओ द्वारा इस बाबत जब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से पूछताछ की गयी. पूछताछ के क्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा भी बताया गया कि ऐसी शिकायतें मौखिक रूप से कई बार मिली है. संबंधित एएनएम को मेरे द्वारा हिदायत दिया गया. बावजूद इनलोगों के उपर कोई प्रभाव नहीं हुआ. उन्होंने यह भी बताया कि लिहाजा जिप सदस्य द्वारा लगाये गये प्रसव के बाद पैसे वसूली का आरोप सत्य पाया गया है.
निरीक्षण में पायी गयी अनियमितता. निरीक्षण के दौरान दंत चिकित्सक डाॅ हरिकेश कुमार भी अपने ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये. जबकि उपस्थिति पंजी में इनका हस्ताक्षर अंकित पाया गया. इसके अलावा चिकित्सा पदाधिकारी डा. रेयाज अहमद, एएनएम कनिज फातमा, परिचायक मोहन महतो व गार्ड देव नारायण प्रसाद गुप्ता भी कार्य स्थल से अनुपस्थित पाये गये. वहीं वार्ड के छह बेड में किसी भी बेड पर न तो गद्दा और न ही चादर पाया गया.
एसीएमओ की जांच से खुलासा
जिप सदस्य शीला देवी ने की थी प्रसव के बाद एएनएम द्वारा जबरन पैसा वसूली करने की शिकायत
आरोपित पर होगी कार्रवाई
एसीएमओ द्वारा निरीक्षण के बाद जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. आरोपित के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डाॅ अमरनाथ झा, सिविल सर्जन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement