मधुबनी : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 120 वीं जयंती समारोह का आयोजन जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय ललित भवन के सभागार में सोमवार को हुआ. पार्टी के उपाध्यक्ष महेंद्र नारायण झा की अध्यक्षता में आयोजित जयंती समारोह में सर्वप्रथम नेताजी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. अध्यक्षीय संबोधन में महेंद्र नारायण झा ने कहा कि नेताजी महान स्वतंत्रता सेनानी थे. वे हर भारतीय के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं. नेताजी प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी थे.
अंग्रेजी शासन काल में भारतीयों के लिए सिविल सर्विस में जाना बहुत मुश्किल काम था. उन्होंने इस दौर में आईसीएस की परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त किया. 1921 में सिविल सर्विस की नौकरी छोड़कर उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुए और स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े. पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति रमण झा बाबा ने कहा कि नेताजी आजाद हिंद फौज की स्थापना किए और देश में इसके सहारे गुड़िल्ला युद्ध छेड़े थे. समारोह को ऋषिदेव सिंह, प्रो. अनिल नाथ झा, मायानंद झा, मिथिलेश कुमार झा, महेश चौधरी,प्रफुल्ल चंद्र झा, मुकेश कुमार झा पप्पू, उर्मिला देवी, महेश भगत, अजय कुमार अजीत, मिथिलेश कुमार झा, श्रीकंठ झा सहित दर्जनों कांग्रेसी नेता उपस्थित थे.