कार्यक्रम. आरआरसीसी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में टूर्नामेंट आयोजित
Advertisement
फाइनल में रसिदपुर टीम विजयी
कार्यक्रम. आरआरसीसी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में टूर्नामेंट आयोजित मधुबनी : आरआरसीसी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. कैथाही मैदान पर खेले गये इस मैच में गंगद्वार और रसिदपुर के बीच टक्कर हुई. जिसमें रसिदपुर की टीम ने गंगद्वार के टीम को 35 रनों से पराजित कर […]
मधुबनी : आरआरसीसी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. कैथाही मैदान पर खेले गये इस मैच में गंगद्वार और रसिदपुर के बीच टक्कर हुई.
जिसमें रसिदपुर की टीम ने गंगद्वार के टीम को 35 रनों से पराजित कर शिल्ड पर कब्जा जमाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रसिदपुर की टीम ने 18. 2 ओवर में 135 रन बनाये. जबाव में खेलने उतरी गंगद्वारा की पूरी टीम 17 वें ओवर में मात्र 101 रन ही बना सकी. मैच के बाद खिलाड़यों को विधायक राम प्रीत पासवान, पूर्व विधायक रामदेव महतो व भाजपा व्यवसायी मंच के उपाध्यक्ष गजेंद्र झा ने पुरस्कार व शिल्ड दिया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक रामप्रीत पासवान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिये इस प्रकार का आयोजन मील का पत्थर साबित होगा. वहीं गजेंद्र झा ने कहा कि अपने जिले में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है.
यदि इन युवाओं को अवसर मिले तो ये युवा खिलाड़ी देश स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सकते हैं. हमें इन खिलाड़यों को अवसर देने की जरूरत है. कहा कि जिस प्रकार क्रिकेट को बढावा दिया जा रहा है उसी प्रकार कबड्डी, बॉलीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती के खेल को सरकार को बढावा देनी चाहिये इस अवसर पर उन्होंने जिले में स्टेडियम की निर्माण की मांग किया. इस प्रकार का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों के आगे बढने में सहायकि साबित होगा. मैन ऑफ द मैच रसिदपुर के नीतीश कुमार को दिया गया जबकि मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब गंगद्वार के बिपुल को मिला. आयोजन में नीरज झा, गुड्डृ झा सहित पूरे गांव के युवाओं की सहयोग रही. अंपायद में राजेश चंद्र झा एवं मुरली झा रहे. उद्घोषक में सोहन झा ने अपनी जिम्मेदारी निभायी.
झंझारपुर:झंझारपुर टाउन को चनौरागंज की टीम ने 39 रन से हराया: झंझारपुर: अनुमंडल के जोरला गांव में आयोजित सोने लाल महतो टी-20 किक्रेट के चौथे मैंच में झंझारपुर टाउन की टीम को चनौरागंज की टीम ने 39 रन से हराया़ टॉस जीत कर चनौरागंज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 142 रन का स्कोर खड़ा किया़
जवाब में खेलने उतरी झंझारपुर टाउन की टीम महज 17 ओवर में 103 रन बनाकर आउल आउट हो गयी़ चनौरागंज के गेंदबाज की घातक गेंदबाजी के सामने झंझारपुर की टीम असहाय दिखी़ चनौरागंज की ओर से ललन ने 4 ओवर की गेंदबाजी में महज 7 रन खर्च करके 4 विकेट अपने नाम कर लिया़ वहीं मुरारी के 50 रन की बेहतरीन पारी भी झंझारपुर टाउन को हार से नहीं बचा पायी़ मैंन ऑफ दी मैंच चनौरागंज के गेंदबाज ललन को दिया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement