28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचसी से हटा अतिक्रमण

बेनीपट्टी : उच्च न्यायालय पटना के निर्देश पर बेनीपट्टी अनुमंडल मुख्यालय स्थित संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में अवैध रुप से किये गये अतिक्रमण को शुक्रवार को अंचल प्रशासन के द्वारा हटवाया गया़ इस दौरान अंचल अधिकारी ललित कुमार सिंह व प्रभारी एसडीपीओ सह पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा के संयुक्त नेतृत्व में मौजूद पुलिस […]

बेनीपट्टी : उच्च न्यायालय पटना के निर्देश पर बेनीपट्टी अनुमंडल मुख्यालय स्थित संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में अवैध रुप से किये गये अतिक्रमण को शुक्रवार को अंचल प्रशासन के द्वारा हटवाया गया़ इस दौरान अंचल अधिकारी ललित कुमार सिंह व प्रभारी एसडीपीओ सह पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा के संयुक्त नेतृत्व में मौजूद पुलिस बलों के द्वारा घंटो तक अतिक्रमण हटाये जाने का सिलसिला जारी रहा़ स्थानीय लोगों के द्वारा अस्पताल की जमीन के कुछ भाग पर अवैध रुप से अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर लिया गया था़ जिसे जेसीबी मशीन के जरिये तोड़वाकर खाली करवाया गया़

जानकारी के अनुसार नशे के आधार पर उपलब्ध कराये गये पैमाइस प्रतिवेदन के अनुसार पुराना खेसरा 3066 व नया खेसरा 5724 में से पीएचसी के पास कुल एक बीघा 6 कट्ठा 16 धूर मूल जमीन उपलब्ध कराया गया था, जिसमें 6 धूर भूभाग पर अवैध रुप से अतिक्रमण कर लिया गया था़ रोगी कल्याण समिति की पूर्व में संपन्न हुई कई बैठकों में भी अतिक्रमण हटवाये जाने का प्रस्ताव सदस्यों के द्वारा दिया जा चुका था़ वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी पीएचसी के भूभाग को पूर्णतया अतिक्रमणमुक्त कराये जाने को लेकर प्रशासन से कई बार गुहार लगायी जा चुकी थी. अतिक्रमण के कारण अब तक पीएचसी का चहारदीवारी निर्माण भी नहीं कराया जा सका था़ जिसके वजह से आये दिन अस्पताल परिसर में अावारा पशुओं के आवाजाही करने से रोकना मुश्किल हो रहा था़

वहीं सीओ ने इस संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय निवासी मुनींद्र झा के द्वारा 7 कनवां, मनीष कुमार मिश्र के द्वारा एक धूर, राम विनोद चौधरी के द्वारा 9 कनवां अतिक्रमित था़ वहीं राजकुमार पंडित के द्वारा 2 धूर व शैल देवी के द्वारा भी 2 धूर जमीन में चाय की दुकान खोलकर अस्पताल के कुल छह धुर जमीन अतिक्रमण किया गया था़ जिसे न्यायालय के आदेश पर खाली करवाकर पीएचसी को सौंप दिया गया है़ मौके पर पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी थाना के एसएचओ हरेराम साह, अंचल अमीन व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें