मधुबनी : दिन भर धूप निकलने के बाद भी ठंड से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. गुरूवार की सुबह अन्य दिनों की अपेक्षा साफ थी. दिन में करीब ग्यारह बजे ही धूप निकल गयी. लोग अपने घरों से बाहर निकल कर धूप सेंके. पर शाम होते होते कंपकपी इतनी बढ गयी कि लोगों […]
मधुबनी : दिन भर धूप निकलने के बाद भी ठंड से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. गुरूवार की सुबह अन्य दिनों की अपेक्षा साफ थी. दिन में करीब ग्यारह बजे ही धूप निकल गयी. लोग अपने घरों से बाहर निकल कर धूप सेंके. पर शाम होते होते कंपकपी इतनी बढ गयी कि लोगों का बाहर में रहना असंभव हो गया. लोग जल्दी जल्दी अपने कामों को निपटा कर घर की ओर रूख किया.
शाम में पारा नीचे लुढक गया.
स्कूल के समय में तब्दीली . जिला पदाधिकारी ने स्कूल के समय में तब्दीली कर दी है. आदेश जारी करते हुए डीएम गिरिवर दयाल सिंह ने कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों में पठन पाठन का समय दिन के 10 बजे से करने को कहा है. जबकि कक्ष 8 से उपर के छात्रों का विद्यालय का संचालन पूर्व के समय सारिणी के अनुसार 9 बजे से ही होगा.
रैन बसेरा से राहत. बुधवार को नगर प्रशासन के द्वारा रिक्शा ठेला व मजदूरों के रात को ठहरने के लिये रैन बसेरा बनाया गया. इससे आस पास के रिक्शा चालकों में काफी राहत है. बुधवार की रात तक रैन बसेरा पूरी तरह से तैयार कर दिया गया. रिक्शा चालक अकलू पासवान, सुधीर राम, देवन मंडल सहित अन्य रिक्शा चालकों ने बताया कि ठंड में खुले में रहने से काफी परेशानी होती थी. पर अब रैन बसेरा बन जाने से इसमें जाकर रहते है . पैसेंजर आने पर हम लोग बाहर निकलते है. कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने बताया है कि जिला प्रशासन के पहल पर रैन बसेरा बनाया गया है. आवश्यकता हुई तो और अधिक रैन बसेरा बनाया जा सकता है. इसमें ठंड से बचने के लिये कंबल व अन्य सामान भी मुहैया जिला प्रशासन की ओर से किया जायेगा.