21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल के चारों तरफ गुजर रहा है हाइटेंशन तार

झंझारपुर : बिजली विभाग की लचर व्यवस्था स्कूली बच्चों के लिए आने वाले दिनों में घातक साबित हो सकती है़ मामला झंझारपुर प्रखंड के चनौरागंज राजकीयकृत मध्य विद्यालय का है़ इस स्कूल के पूरब से पश्चिम एवं उतर से दक्षिण परिसर के बीचोबीच हाइटेंशन तार गुजर रहा है़ विद्यालय प्रधान के द्वारा बिजली विभाग को […]

झंझारपुर : बिजली विभाग की लचर व्यवस्था स्कूली बच्चों के लिए आने वाले दिनों में घातक साबित हो सकती है़ मामला झंझारपुर प्रखंड के चनौरागंज राजकीयकृत मध्य विद्यालय का है़ इस स्कूल के पूरब से पश्चिम एवं उतर से दक्षिण परिसर के बीचोबीच हाइटेंशन तार गुजर रहा है़
विद्यालय प्रधान के द्वारा बिजली विभाग को इसकी समुचित व्यवस्था करने के लिए पत्र भेजा गया़ बावजूद विभाग इस गंभीर समस्या पर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रही है़ जयनगर की घटना के एक वर्ष बीत गये हैं. बावजूद बिजली विभाग ने इस स्कूल से गुजर रही हाई टेंशन तार को स्कूल परिसर से हटाने का नाम नहीं ले रही है़ गौरतलब हो कि इस स्कूल में नामांकित 606 छात्र व छात्राएं हैं . इसमें से लगभग 400 के करीब रोज पढ़ने के लिए स्कूल आते हैं.
साथ ही शिक्षा विभाग की भी लचर व्यवस्था बच्चों के लिए लिए किसी भी समय कहर बरपा सकती है़ इतने छात्र व छात्रा रहते इस स्कूल को महज 7 कमरा की व्यवस्था शिक्षा विभाग की ओर से की गयी है़ जिस कारण ज्यादा बच्चे की उपस्थिति होने पर बच्चे को विद्यालय परिसर में पढ़ाने पड़ते हैं. बतादें कि हाई टेंशन तार के गुजरने के कारण स्कूल में बनने वाली मध्याह्न भोजन भी झोपड़ी में बनती है़ ऐसा नहीं की शिक्षा विभाग ने मध्याह्न भोजन के लिए किचेन शेड निर्माण के लिए राशि की व्यवस्था नहीं की़ विभाग की ओर से लगभग 54 हजार रुपया दी़ लेकिन बिजली विभाग के ढुलमूल रवैया के कारण उक्त राशि को प्रभारी के द्वारा विभाग के लौटा दी गयी है़
स्कूल प्रभारी कृष्ण कुमार महराज ने बताया कि बिजली विभाग को आधा दर्जन बार से अधिक इसकी जानकारी पत्र व मौखिक दिया गया है़ लेकिन इस संदर्भ में सिर्फ विभाग के द्वारा आश्वासन मात्र दिया जाता रहा है़ वहीं बिजली विभाग के जेई अरविंद कुमार ने बताया कि स्कूल परिसर का मुआयना किया जा रहा है़ जल्द ही इस समस्या का निबटारा कर लिया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें