28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोट : तापमान डिग्री सेल्सियस में. घरों से िनकलना मुश्किल

मधुबनी. ठंड का प्रकोप दिन व दिन बढ़ता जा रहा है. तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. गुरुवार को विगत दिनों की अपेक्षा सबसे अधिक ठंड रही. लोगों को मजबूरी में ही घरों से बाहर निकलना पड़ा. दिन भर सूर्यदेव के दर्शन लोगों को नहीं हो सका. कंपकंपाती ठंड के बीच लोग कंबल व […]

मधुबनी. ठंड का प्रकोप दिन व दिन बढ़ता जा रहा है. तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. गुरुवार को विगत दिनों की अपेक्षा सबसे अधिक ठंड रही. लोगों को मजबूरी में ही घरों से बाहर निकलना पड़ा. दिन भर सूर्यदेव के दर्शन लोगों को नहीं हो सका. कंपकंपाती ठंड के बीच लोग कंबल व रजाई में दुबके रहे. ठंड से बचने के लिये लोग तरह – तरह के उपाय कर रहे है. कहीं कोई अलाव के पास बैठ रहा है तो कोई हीटर जला कर अपने घरों को गर्म करने में लगा है.

गरम कपड़ों की बढ़ी बिक्री. तापमान में गिरावट होने, शीत लहर एवं तेज हवा के कारण लोगों ने एक तरफ घर के बक्से से गरम कपड़े निकल चुके हैं. सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले छोटे छात्र व छोटे छोटे बच्चों को हो रही है. नये स्वेटर, मॉफलर, बंडी, जैकेट, शॉल, कंबल, रजाई, मौजा, जूते आदि की खरीदारी भी जमकर होने लगी है. वहीं रूम हीटर आदि बिजली के उपकरणों की भी बिक्री बढ़ गई है. समाहरणालय के सामने, कोर्ट परिसर, बस स्टैंड, गंगासागर चौक सहित बाजार में दर्जनों फुटपाथ के दुकान लग गये हैं.
जहां पर गर्म कपड़े, कंबल सहित अन्य कपड़े व ठंड से संबंधित सामान की बिक्री हो रही है.
बाजार में सन्नाटा
एक तो नोटबंदी की मार, उपर से कंपकंपाती ठंड से बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. मुख्य बाजार में भी कम ही लोग नजर आ रहे हैं. गिलेशन बाजार, बाटा चौक, शंकर चौक, स्टेशन चौक सहित अन्य सभी चौक चौराहों पर दुकानदारों के अलावे आम लोगों की भीड़ अन्य दिनों की अपेक्षा काफी कम रही.
रैन बसेरा व अलाव का इंतजाम नहीं जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार तक अलाव व रैन बसेरा का कहीं भी इंतजाम नहीं किया जा सका था. लगातार ठंड बढ़ते देख आपदा के प्रधान सचिव व्यास जी ने इस दिशा में जिला प्रशासन को हर स्तर पर प्रबंध करने का निर्देश जारी कर दिया है. इसके तहत शहरी क्षेत्रों में रिक्शा, ठेला चालकों को ठहरने के लिये रैन बसेरा का इंतजाम करने को कहा है. इसके साथ ही गरीब, नि: सहाय लोगों के बीच कंबल वितरण करने का भी निर्देश दिया गया है.
डीएम करेंगे मॉनीटरिंग
जिला पदाधिकारी को रैन बसेरा, कंबल वितरण एवं ठंड को लेकर स्थिति पर नजर रखने एवं मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया है. रैन बसेरा का निर्माण नगर परिषद प्रशासन को करना है. हालांकि अब तक इस दिशा में कोई भी पहल नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें