झंझारपुर:सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री एवं समाज कल्याण मंत्री नीतीश मिश्र ने अनुमंडल के पैक्स अध्यक्षों के साथ प्रखंड कार्यालय के पास स्थित व्यापार मंडल कार्यालय में बैठक की़ बैठक में मंत्री श्री मिश्र ने इलाके के पैक्स अध्यक्षों से पैक्स की वर्तमान स्थिति पर व्यापक चर्चा की़. इस दौरान उपस्थित अनुमंडल के विभिन्न पंचायतों के पैक्स अध्यक्षों ने बारी-बारी से मंत्री के समक्ष पैक्सों की समस्या को रखी. मंत्री ने पैक्स अध्यक्षों को स्पष्ट रूप से बताया कि सरकार पैक्सों की दशा और दिशा बदलने के लिए पूरी तरह न सिर्फ वचनबद्ध है. बल्कि इसके लिए गंभीर भी है़ उन्होंने शीघ्र पैक्सों की स्थिति में सुधार लाने का आश्वासन भी दिया़ बैठक में आये पैक्स अध्यक्षों ने मंत्री को दस सूत्री एक मांग पत्र भी सौंपा जिसमें मुख्य रूप से धान अधिप्राप्ति में बोरा एवं किसानों के भुगतान की व्यवस्था करने सभी, पंचायतों में पैक्स को जन वितरण की दुकान देने, खाद बीज का लाइसेंस कैंप लगाकर देने, कृषि संबंधित हर तरह का अनुदान पैक्स अध्यक्ष के अनुशंसा पर वितरित करने, पंचायत समिति की सभी बैठकों में पैक्स अध्यक्षों को शामिल करने, पैक्स में चल रही बैंकिंग सेवा से सरकारी योजनाओं से जोड़ना एवं किसानों की रबी फसल का लाभ दिलाने का अनुरोध किया़.
मंत्री ने सभी पैक्स अध्यक्षों की मांगों को गंभीरता से सुनने के बाद इस दिशा मे आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया़ इस बैठक में अनिल कुमार झा, मो. नुरूल होदा, चंद्रमोहन ठाकुर, नरेश कुमार चौधरी, दिनेश्वर झा, तेजकांत सिंह, खुशी लाल कामत, रामाशीष मंडल, ठकन पासवान, बिंदेश्वर मुखिया के साथ-साथ अन्य पंचायत के पैक्स अध्यक्ष भी शामिल थे. अंधराठाढ़ी प्रतिनिधि के अनुसार, ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र स्व. मोहन कुमार चौधरी के शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बढाने के लिए स्व. चौधरी के घर पर गौड़ अंधरा पहुंचे. राजकीय मध्य विद्यालय अंधरा बाजार के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहन कुमार चौधरी (52) का निधन उनके पैतृक गांव गौड़ अंधरा में हो गया. सांसद मंगनीलाल मंडल और उनके सांसद प्रतिनिधि रत्नाकर झा ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है. वहीं रामाशीष यादव, अरूण कुमार चौधरी, कैलाशपति निराला, विमल कुमार, ओम प्रकाश यादव, लालबाबू कामत, संजीव कुमार चौधरी , संजय कुमार, अनिल यादव, कुलानंद चौधरी, अनूठी राम, श्रवण कुमार चौधरी, सिंहेश्वर भंडारी, मो. सैफुद्दीन, सुरेश कुमार भंडारी, धर्मेद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, भाजपा के राम गुलाम भंडारी सहित दर्जनों लोगों ने अंत्येष्ठी में भाग लेकर श्रद्घांजलि अर्पित की.