31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक शिकायत निवारण के 758 मामले लंबित

मधुबनी सदर अनुमंडल के सबसे अधिक मामले लंबित मधुबनी : बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत मुख्यालय सहित जिले भर में 758 मामले लंबित हैं. इनका निष्पादन नहीं किया जा सका है. हालांकि इसमें से एक भी मामले ऐसे नहीं हैं जिनके निष्पादन की तिथि समाप्त हो गयी है. जिला प्रशासन से मिली […]

मधुबनी सदर अनुमंडल के सबसे अधिक मामले लंबित

मधुबनी : बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत मुख्यालय सहित जिले भर में 758 मामले लंबित हैं. इनका निष्पादन नहीं किया जा सका है. हालांकि इसमें से एक भी मामले ऐसे नहीं हैं जिनके निष्पादन की तिथि समाप्त हो गयी है. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत कुल 2973 आवेदन प्राप्त किया गया.
सदर अनुमंडल में आये सबसे अधिक मामले लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के सबसे अधिक मामले सदर अनुमंडल में आये हैं. जहां पर 738 आवेदन प्राप्त हुआ. वहीं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पास 691 आवेदन दिये गये. हालांकि जिले में कुल प्राप्त आवेदन में से 220 आवेदन विभिन्न कारणों से अस्वीकृत भी किये गये है.
कार्यालय परिवाद स्वीकृत सुझाव अस्वीकृत कुल लंबित
जिला लोक शिकायत 691 429 105 51 585 106 निवारण पदाधिकारी, मधुबनी
अनुमंडलीय लोक शिकायत 418 275 9 3 278 140 निवारण पदाधिकारी, जयनगर
लोक शिकायत निवारण 375 183 44 44 271 104 पदाधिकारी, झंझारपुर
अनुमंडलीय लोक शिकायत 335 194 53 7 254 81 निवारण पदाधिकारी, फुलपरास
अनुमंडलीय लोक शिकायत 416 275 11 0 275 141 निवारण पदाधिकारी, बेनीपट्टी
अनुमंडलीय लोक शिकायत 738 431 6 115 552 186 निवारण पदाधिकारी, मधुबनी
समय सीमा के अंदर होगा निबटारा
समय सीमा के अंदर सभी मामलों का निष्पादन कर दिया जायेगा. सभी संबंधित अधिकारी को इस दिशा में आवश्यक पहल करने को कहा गया है.
गिरिवर दयाल सिंह, जिला पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें