गिरफ्तार शातिर
Advertisement
व्यवसायी हत्याकांड में तीन शूटर गिरफ्तार
गिरफ्तार शातिर पंडौल : थाना क्षेत्र के बिहनगर में हुए व्यवसायी हत्याकांड में पंडौल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है़ विगत पांच माह पूर्व हुए व्यवसायी हत्याकांड मामले ने पुलिस को काफी परेशान कर रखा था़ ऐसे में हत्यारे के द्वारा एक छोटी सी गलती करने पर पुलिस को हत्या का उद्भेदन करने में […]
पंडौल : थाना क्षेत्र के बिहनगर में हुए व्यवसायी हत्याकांड में पंडौल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है़ विगत पांच माह पूर्व हुए व्यवसायी हत्याकांड मामले ने पुलिस को काफी परेशान कर रखा था़ ऐसे में हत्यारे के द्वारा एक छोटी सी गलती करने पर पुलिस को हत्या का उद्भेदन करने में सफलता मिली है़ इस मामले में किराये के तीन शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़
क्या है मामला
पंडौल थाना कांड संख्या 153/16 के अनुसार पंडौल के बिहनगर निवासी अशोक ठाकुर बाबा चौक स्थित 15 जुलाई को अपने आभूषण के दुकान से देर शाम करीब आठ बजे साइकिल से अपने घर जा रहे थे़ रास्ते में बिहनगर से पहले चौर में पहले से घात लगाये अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी़ जिस कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई़ मृतक के भाई मुकेश ठाकुर के बयान पर जमीनी विवाद को लेकर हत्या की आशंका जतायी गयी थी़
पैसे लेकर की गयी हत्या
विगत 31 अक्तूबर की देर शाम संध्या गश्ती के समय पुलिस को शाहपुर चौक पर किसी युवक के हथियार संग होने की जानकारी मिली़ वहां जाकर पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर थाने लाया़ गिरफ्तार युवक शाहपुर निवासी कुंदन सहनी उम्र करीब 22 वर्ष के पास से एक देसी कट्टा व तीन कारतूस बरामद हुआ़ पुलिस के द्वारा पूछताछ के क्रम में उसने बिहनगर हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अन्य दो साथियों के नाम भी बताये़ उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उदयपुर बिठुआर के गोविंद चौधरी करीब 23 वर्ष व बिस्फी थाना क्षेत्र के रघौली से सुनील कुमार मंडल उम्र करीब 26 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ तीनों ने पैसे लेकर हत्या करने की बात को स्वीकार कर लिया है़
बिहनगर हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
अक्तूबर में व्यवसायी अशोक ठाकुर की कर दी गई थी हत्या
मुख्य अभियुक्त की होगी गिरफ्तारी
पंडौल थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने इस संबंध में बताया कि मामले की छानबीन अभी भी जारी है़ इस हत्याकांड में संलिप्त तीनों शूटरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है़ पुलिस हत्या के मुख्य अभियुक्त की तलाश कर रही है़ उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही वह भी कानून की गिरफ्त में होगा़ वहीं पुलिस को मिली इस कामयाबी से इलाके के लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं. और साथ ही उम्मीद जता रहे हैं कि ईसहपुर हत्याकांड व लोहट हत्याकांड सहित कई अन्य हत्याकांडों का खुलासा पुलिस जल्द ही कर लेगी़
घंटे भर में खत्म हो रहा कैश ग्राहकों की लगी लंबी लाइन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement