35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी. बैंक में नोट एक्सचेंज कराने वालों की बढ़ी परेशानी

मधुबनी : पांच सौ व हजार के नोट बंद होने के बाद सोमवार को बैंकों में अफरा-तफरी मची थी. बैंक की शाखाओं तथा एटीएम में लोगों की भीड़ अधिक थी. बताया जा रहा है कि रुपये की कमी के कारण बैंक की अधिकांश शाखाओं में नोट बदलने का काम नहीं किया गया. हालांकि सेंट्रल बैंक […]

मधुबनी : पांच सौ व हजार के नोट बंद होने के बाद सोमवार को बैंकों में अफरा-तफरी मची थी. बैंक की शाखाओं तथा एटीएम में लोगों की भीड़ अधिक थी. बताया जा रहा है कि रुपये की कमी के कारण बैंक की अधिकांश शाखाओं में नोट बदलने का काम नहीं किया गया. हालांकि सेंट्रल बैंक के मुख्य शाखा व स्टेट बैंक मुख्य शाखा में नोट बदलने का भी काम हुआ. दरअसल रविवार को बैंक एवं एटीएम बंद रहने के कारण लोग पैसे की लेन-देन नहीं कर सके.

सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें लगी हुई थी. ग्रामीण क्षेत्रों के बैंक की शाखाओं में रुपये की कमी के कारण लोगों का शहर की ओर आने का सिलसिला अभी भी जारी है. शहर के आस-पास 24 एटीएम में पैसे निकासी हो रहे है. हालांकि बैंक में पैसों की कमी के कारण अधिकांश बैंक की शाखाओं में लेन-देन प्रभावित हो रहा है.
लोग बताते हैं कि जबतक हमलोगों की बारी आती है. तब तक एटीएम से रुपये समाप्त हो जाते है. एटीएम मशीन में रुपया डालने में भी एक घंटा का समय लग जाता है. जिसके कारण हमलोगों को वापस जाना पड़ रहा है. रुपये के अभाव में कई परिवारों में शादी का समय बढ़ा दिया गया है या फिर साधारण रूप से विवाह की तैयारी की जा रही है. नोट को लेकर लोगों के चेहरे पर इसकी कमी झलक रही है.
छोटे नोट की वजह से परेशानी
शहर एवं आस-पास के क्षेत्रों में कहने को 24 एटीएम पर रुपये निकासी का काम शुरू किया गया. पर बैंक द्वारा नोट दिये जाने के महज एक से आधे घंटे में एटीएम से नोट खाली हो रहे थे. बैंक सूत्रों के मुताबिक बैंक एवं एजेंसी के माध्यम से इसमें पैसे डाले जा रहे है. छोटा नोट होने के कारण नोट जल्दी समाप्त हो जाता है. बड़े नोट उपलब्ध होंगे तो लोगों की परेशानी कम हो जायेगी. एजेंसी के मुताबिक शहर एवं आस-पास के दायरे में उनके 19 एटीएम में पैसे डाले जाते है. जिसमें स्टेट बैंक के 15 एवं सेंट्रल बैंक के दो एटीएम काम कर रहे हैं. वहीं शहर में स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, आइडीबीआइ, एक्सीस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक एक्सीस बैंक, आइसीआइसीआइ के एटीएम पर पैसे निकासी की जा रही है.
सुबह से लगना पड़ता है लाइन में, इंतजार के बाद भी लौटना पड़ रहा खाली हाथ
आइडीबीआइ एटीएम में लगी भीड़, एसबीआइ शाखा में ग्राहकों की कतार
19 एटीएम से निकल रहे रुपये
शहर मुख्यालय सहित आस-पास के एटीएम पर लंबी लाइन सोमवार को लगी थी. बैंक की शाखाओं में शनिवार की अपेक्षा अधिक भीड़ थी. शहर सहित आसपास क्षेत्रों में एनसीआर कॉपरेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अधिकांश बैंकों के एटीएम में रुपया डाला जाता है. एनसीआर के अधिकारी भालचंद्र चौधरी ने बताया कि शहर के आस-पास 19 एटीएम में कंपनी द्वारा रुपया निकालने का काम किया जाता है. जिसमें से 17 एटीएम में सुचारु रूप से रुपये की निकासी शुरू कर दी है. जिसमें एसबीआइ के 15 तथा सेंट्रल बैंक के दो एटीएम पर निकासी का काम चल रहा है.
मोबाइल वैन से दिया जा रहा रुपया
शहर में स्टेट बैंक ने मोबाइल नोट वैन से रुपये निकासी की व्यवस्था की है. यह वैन शनिवार से शहर में काम करना शुरू कर दिया है. मोबाइल वैन में पाउस मशीन में एटीएम कार्ड स्वीप कर दो हजार तक की निकासी की जा रही है. यह वैन शहर में हरेक चौक चौराहों एवं पेट्रोल पंप के इर्द गिर्द घुमकर पैसे निकासी करवा रही है. साथ ही एडीबी शाखा द्वारा शहर के बाजार में व्यवसायियों को पाउस मशीन उपलब्ध कराया जा रहा है. ताकि ग्राहक अपने कार्ड के माध्यम से सामान खरीद सकें. उन्हें बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बैंक कर्मी ने बताया सोमवार को सात मशीन लगाने का प्रस्ताव आया है.
सेंट्रल बैंक में पैसों की कमी नहीं : एलडीएम
एक ओर जहां विभिन्न बैंकों में नोट की कमी थी वहीं सेंट्रल बैंक प्रबंधन नोट की कमी नहीं होने का दावा कर रही है. सोमवार को भी सेंट्रल बैंक में नोट थे. सोमवार को बैंकों एवं एटीएम में लोगों की भीड़ अधिक नजर आयी. हालांकि कुछ बैंक की शाखाओं में रुपये न होने के कारण लोगों की भीड़ कम थी. पर जिन बैंक की शाखाओं में रुपये दिये जा रहे थे वहां भी भीड़ कम नजर आयी. सेंट्रल बैंक के एलडीएम एमएस अख्तर व चीफ मैनेजर देवेंद्र सिंह उन्हें बताया कि सेंट्रल बैंक में पैसे की कोई कमी नहीं है. बैंक के एटीएम सुचारू रूप से काम कर रहे है. वहीं रुपये जमा, निकासी एवं नोट बदलने का कार्य लगातार जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें