झंझारपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा द्वारा पांच सौ एवं एक हजार के नोट का प्रचलन बंद किए जाने के बाद प्रखंड में अफरा तफरी का माहौल है. करीब दर्जन भर बैंकों की शाखा में से किसी से भी नोट एक्सचेंज नहीं हो पा रहा है और ना ही एटीएम से ही नियमित तौर पर नोट निकल पा रहा है. जिस कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है.
दैनिक खर्च के लिये भी लोगों को एक दूसरे के आगे हाथ फैलाना पड़ रहा है. नोटबंदी के बाद से ही शहर के इलाहाबाद बैंक व सेंट्रल बैंक का एटीएम बंद है. इस एटीएम से नोट निकासी की उम्मीद लिये लोग आ रहे हैं पर, एटीएम बंद देख कर मायूस होकर वापस चले जाते हैं. बैंक में उमरी लोगों की भीड़ थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शहर के अधिकांश एटीएम नोट नहीं उगल रहा हैं. जिसकी वजह से लोग परेशान हो रहे हैं.