झंझारपुर (मधुबनी) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार िनश्चय यात्रा के क्रम में मधुबनी पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले शहीद िवकास के पैतृक आवास रैयाम जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सीएम पटना से सड़क मार्ग होते हुए सीधे रैयाम गांव पहुंचे. वहां उन्होंने शहीद विकास के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. बाद में वे परिजनों से मिले और उन्हें सहयोग करने का भरोसा दिया.
उन्होंने परिजनों से कहा कि विकास की शहादत पर पूरे बिहार को गर्व है. इस सपूत ने देश की सीमा की रक्षा करते हुए अपनी जान न्योच्छावर की है. सरकार हर समय परिवार के साथ है.
उन्होंने परिजनों को अपना नंबर देते हुए किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर सीधे तौर पर जानकारी देने की बात कही.
उन्होंने परिजनों से करीब दस मिनट तक बात की. बाद में वे मधुबनी के लिए निकल गये. परिजन से मुलाकात के दौरान डीएम गिरिवर दयाल सिंह, एसपी दीपक बरनवाल, एसडीओ जगदीश कुमार मौजूद थे.
सीएम के रैयाम गांव आगमन को लेकर जदयू
िबहार को अपने
के वरिष्ठ नेता संजय झा, सुनील चौधरी, मंत्री कपिलदेव कामत, विधायक लक्ष्मेश्वर राय, डॉ फैयाज अहमद, गुलाब यादव सहित अन्य विधायक व कार्यकर्ता शाम से ही मौजूद थे. लेकिम, किसी को भी सीएम के साथ परिजन से मुलाकात के दौरान अंदर नहीं जाने दिया गया.
इधर, गांव के सैकड़ों लोग भी शहीद विकास के घर पर जमा हो गये थे. मालूम हो कि रैयाम से सीएम नीतीश कुमार मधुबनी स्थित परिसदन में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बुधवार को वे कई कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस दौरान जदयू जिला अध्यक्ष अब्दुल कैयूम, प्रवक्ता प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, नीरज कुमार झा, सुनील झा, संजीव कुमार झा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
िदया अपना नंबर, कहा कोई बात हो तो संपर्क करें
पटना से सीधे पहुंचे रैयाम, शहीद िवकास को दी श्रद्धांजलि
परिजनों से बोले, पूरे िबहार को गर्व है शहीद िवकास पर
आज सीएम िनश्चय यात्रा के तहत देखेंगे सात िनश्चयों की जमीनी हकीकत, बनायेंगे रणनीति
दरभंगा में मुख्यमंत्री की िनश्चय यात्रा 17 नवंबर को
10 साल में उल्लेखनीय तरक्की
प्रति व्यक्ति बिजली खपत 70 यूनिट से बढ़ कर 258 यूनिट
अधिकतम मांग 700 से बढ़ कर 3769 मेगावाट
आज बिहार 6472 मेगावाट बिजली लेने में सक्षम