बिस्फी : प्रखंड क्षेत्र की सभी बैंक शाखाओं पर शनिवार को भी लोगों की भीड़ लगी रही,लंबी कतार को लेकर बैंक प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन दिन भर चौकस देखे गये,अधिकांश बैंकों में केवल पैसे जमा लिया जा रहा था. जबकि लोगो को पुराने नोट बदलने में निराशा ही हाथ लगी. परसौनी,बरहा,सिमरी,रधौली,चहुटा,बिस्फी,औसी सहित सभी ऊत्तर ग्रमीण बैंक पहले से निधारित समय के अनुसार 10.30 बजे खुलने से पहले ही लंबी कतार लग चुकी थी.
बैकों के द्वारा सिर्फ खाताधारी से जमा ले रहे थे . बदलना व निकासी नहीं की गई. इसको लेकर कई बैंकों में हो-हंगामा हुआ,सुरक्षा के नाम पर सभी बैंकों पर चौकीदार को तैनात किया गया था,वही पीएनबी बिस्फी एक हजार,बेलौजा एक हजार,एसबीआई औसी बैंक के द्वारा दो हजार दो हजार नकद निकासी के साथ जमा करने के लिए विशेष व्यवस्था किया गया था,वहीं प्रखंड क्षेत्र में लगे दर्जन से अधिक एटीएम शनिवार को भी चालू नहीं हो सका. छोटे व्यापारी, श्राद्धकर्म करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है.
ग्रामीण बैंक के प्रबंधकों ने बताया कि राशि नहीं रहने को लेकर निकासी नहीं की जा रही है. वहीं बदलने की भी व्यवस्था नहीं है,अगले सोमवार से निकासी की जायेगी. सिमरी औसी,परसौनी,भैरवा,सहीत सप्ताहिक हाट लगने वाले बाजारो मे सन्नाटा छाया रहता है.