24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई एटीएम से नहीं निकला पैसा तो कई बैंक में नहीं हुई निकासी

बिस्फी : प्रखंड क्षेत्र की सभी बैंक शाखाओं पर शनिवार को भी लोगों की भीड़ लगी रही,लंबी कतार को लेकर बैंक प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन दिन भर चौकस देखे गये,अधिकांश बैंकों में केवल पैसे जमा लिया जा रहा था. जबकि लोगो को पुराने नोट बदलने में निराशा ही हाथ लगी. परसौनी,बरहा,सिमरी,रधौली,चहुटा,बिस्फी,औसी सहित सभी ऊत्तर ग्रमीण […]

बिस्फी : प्रखंड क्षेत्र की सभी बैंक शाखाओं पर शनिवार को भी लोगों की भीड़ लगी रही,लंबी कतार को लेकर बैंक प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन दिन भर चौकस देखे गये,अधिकांश बैंकों में केवल पैसे जमा लिया जा रहा था. जबकि लोगो को पुराने नोट बदलने में निराशा ही हाथ लगी. परसौनी,बरहा,सिमरी,रधौली,चहुटा,बिस्फी,औसी सहित सभी ऊत्तर ग्रमीण बैंक पहले से निधारित समय के अनुसार 10.30 बजे खुलने से पहले ही लंबी कतार लग चुकी थी.

बैकों के द्वारा सिर्फ खाताधारी से जमा ले रहे थे . बदलना व निकासी नहीं की गई. इसको लेकर कई बैंकों में हो-हंगामा हुआ,सुरक्षा के नाम पर सभी बैंकों पर चौकीदार को तैनात किया गया था,वही पीएनबी बिस्फी एक हजार,बेलौजा एक हजार,एसबीआई औसी बैंक के द्वारा दो हजार दो हजार नकद निकासी के साथ जमा करने के लिए विशेष व्यवस्था किया गया था,वहीं प्रखंड क्षेत्र में लगे दर्जन से अधिक एटीएम शनिवार को भी चालू नहीं हो सका. छोटे व्यापारी, श्राद्धकर्म करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है.

ग्रामीण बैंक के प्रबंधकों ने बताया कि राशि नहीं रहने को लेकर निकासी नहीं की जा रही है. वहीं बदलने की भी व्यवस्था नहीं है,अगले सोमवार से निकासी की जायेगी. सिमरी औसी,परसौनी,भैरवा,सहीत सप्ताहिक हाट लगने वाले बाजारो मे सन्नाटा छाया रहता है.

खाजेडीह : लदनिया प्रखंड क्षेत्र से राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के अभिभावकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. बैंक से रुपये के निकासी नहीं होने के कारण ग्रामीण इलाके में रह रहे लोग अपने बच्चे को परीक्षा में शामिल करने के लिए पैसे की व्यवस्था के लिए एड़ी-चोटी एक किए हुए है इस बाबत अभिभावक शिव कुमार साह ने बताया कि अपने बच्चों को परीक्षा में शामिल करवाना ही हमलोगों के लिए एक परीक्षा बन गया है. ज्ञात हो उक्त परीक्षा मधुबनी में रविवार को होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें