31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरू

खरना आज. गेहूं सुखाने में व्यस्त रहे व्रती मधुबनी : छठ पर्व आस्था श्रद्धा के साथ शुक्रवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. व्रतियों ने नदियों तालाबों में नहा कर अरबा अरबाईन पदार्थ का सेवन किया. पर्व के लिये गेहूं चावल व अन्य सामान को पवित्र से धो कर उसे दिन भर सुखाने […]

खरना आज. गेहूं सुखाने में व्यस्त रहे व्रती

मधुबनी : छठ पर्व आस्था श्रद्धा के साथ शुक्रवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. व्रतियों ने नदियों तालाबों में नहा कर अरबा अरबाईन पदार्थ का सेवन किया. पर्व के लिये गेहूं चावल व अन्य सामान को पवित्र से धो कर उसे दिन भर सुखाने में व्रती लगी रही. वहीं पर्व को लेकर बाजारों से खरीदारी करने के लिये लोगों की भीड़ लगी है. बाजार में इन दिनों केवल पर्व से जुड़े सामान ही नजर आ रहे हैं. हर ओर केला- नारियल की दुकानें, दउरी- कोनियां लेकर बैठे लोग व खरीदारी करते ग्राहक ही दिख रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रो में अहले सुबह से ही माथे पर मिट्टी के बर्तन लिए महिला व पुरुष सामान बेचने के लिये घूमने लगते हैं. शनिवार को खरना होने के कारण गुड़ की दुकान पर लोगों की अधिक भीड़ रही.
नवगछिया से आया 11 ट्रक केला
बाजार में हर ओर अभी केला ही केला नजर आ रहा है. कहीं सिंगापुरी केला तो कहीं मालभोग केला की दुकान. गिलेशन बाजार के सब्जी विक्रेता भी अभी पर्व को लेकर केला, सेब, सिंघार बेच रहे हैं. पूरे बाजार में केला की करीब 500 अस्थायी दुकानें सज गयी है. बाजार सूत्रों के अनुसार शुक्रवार तक करीब 11 ट्रक केला बाजार में आ चुका है. जानकारी के अनुसार एक ट्रक पर 300 घौर केला लदा है. इस अनुसार से शुक्रवार को जिले में करीब 3300 घौद केला की आवक हो चुकी है.
एक लाख 68 हजार पीस नारियल गिलेशन मंडी से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार तक बाजार में 12 ट्रक नारियल मंगाया गया है. एक ट्रक में करीब 14 हजार पीस नारियल होता है. खुले में नारियल की कीमत 20 रुपये से 25 रुपये प्रति पीस है.
सुबह से ही नहाय खाय की हो रही तैयारी व्रती शुक्रवार की सुबह से ही नहाय खाय की तैयारी में जुटे थे. दिन भर गेहूं, चावल, बर्तन को धोने व सुखाने में जुटी हुई थी. गेहूं सुखाने के दौरान कोई पक्षी या जानवर पर्व के सामान को जूठा ना कर दे व्रती व परिवार के लोग दिन भर सामान की रखवारी करती रही. वहीं शहर मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों मे भी घाटों की साफ सफाई हो रही है.
लोग घाटों की सफाई कर व्रतियों के साथ साथ अन्य श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक जगह बनाने में जुटे हैं
ट्रैक्टर से मिट्टी भराई कर बनाया घाट
शहर मुख्यालय में कई तालाबों में घाट की स्थिति सही नहीं रहने के कारण घाटों पर बाहर से ट्रैक्टर से मिट्टी मंगाया जा रहा है. स्थानीय मुरली मनोहर मंदिर तालाब के किनारे सुबह से ही कई ट्रैक्टर मिट्टी लाने में लगा हुआ था. वहीं मजदूर मिट्टी को ठीक कर व्यवस्थित तरीके से घाट बनाने में जुटे रहे.
चार दिनी अनुष्ठान की शुरुआत
अरघौती की सैकड़ों दुकान
छठ में उपयोग में आने वाले अरघौती की भी सैकड़ों दुकानें लगी है. गिलेशन बाजार में ही करीब 100 से अधिक दुकानें सड़क किनारे है. वहीं हल्दी, अदरक, सिंघार, कद्दू, बैंगन सहित अन्य सामान की भी कई दुकानें लगी है. मिट्टी से बने बरतन, हाथी, दीप की भी जमकर खरीदारी हो रही है. बांस से बने दउरी, कोनियां, सूप, डलिया सहित अन्य सामान की बाजार में कई जगह बिक रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें